newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CRPF MO Recruitment 2021: सीआरपीएफ ने इन पदों पर निकाली भर्ती, 17 मई को होगा इंटरव्यू, ऐसे करें आवेदन

CRPF MO Recruitment 2021: सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) ने मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer Recruitment 2021) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक, सीआरपीएफ की विभिन्न यूनिट्स में कुल 16 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

नई दिल्ली। अगर आप सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (Central Reserve Police Force, CRPF) में नौकरी पाना चाहते हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका है। दरअसल, सीआरपीएफ ने मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer Recruitment 2021) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक, सीआरपीएफ की विभिन्न यूनिट्स में कुल 16 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

ऐसे में जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वो सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in है।

सीआरपीएफ की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, मेडिकल ऑफिसर के पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए इंटरव्यू 17 मई को सुबह 9 बजे होगा। उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए जीसी, सीआरपीएफ, श्रीनगर (जेएंडके) में पहुंचना होगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि निर्धारित समय पर पहुंचे।

Teacher job

वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने के दौरान उम्मीदवारों को संबंधित दस्तावेजों को (सभी डिग्री, आयु, प्रमाण और अनुभव प्रमाण पत्र आदि) की मूल और फोटोकॉपी में दस्तावेज लाने चाहिए। इसके साथ ही सादे कागज में आवेदन के लिए आवेदन करने वाले पद का नाम और पांच पासपोर्ट साइज की फोटो भी लेकर जानी होगी।

इन पदों के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए और साथ ही वे अपनी इंटर्नशिप पूरी कर चुके हों। वहीं उम्र की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु 70 वर्ष से कम होनी चाहिए। साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।