newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए सुनहरा मौका, रेलवे ने कई पदों पर निकालीं बंपर भर्तियां, देखें डिटेल्स

Government Job: रेलवे इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से स्वीकार करना शुरू करेगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मई 2022 निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारियां जरूर इकट्ठी कर लें।

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। रेलवे ने सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए जबरदस्त भर्तियां निकालीं हैं। रेलवे भर्ती सेल (RRC) पूर्वी रेलवे (ER) हावड़ा, सियालदह, मालदा, आसनसोल, कांचरापाड़ा, लिलुआ, जमालपुर आदि सहित अपनी कई इकाइयों में विभिन्न ट्रेडों के अंतर्गत अपरेंटिस की भर्तियां करने वाला है। कुल पदों की संख्या 2972 है। रेलवे इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से स्वीकार करना शुरू करेगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मई 2022 निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारियां जरूर इकट्ठी कर लें। आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी RRC की अधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

रेलवे के रिक्त-डिवीजन

हावड़ा डिवीजन- 659 पद

लिलुआ डिवीजन- 612 पद

सियालदाह डिवीजन- 297 पद

कांचरापाड़ा डिवीजन- 187 पद

मालदा डिवीजन- 138 पद

आसनसोल डिवीजन- 412 पद

जमालपुर डिवीजन- 667 पद

आवश्यक तारीखें

आवेदन की शुरूआती तारीख- 11 अप्रैल 2022

आवेदन की अंतिम तारीख- 10 मई 2022

शैक्षिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों का कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उनके पास एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र का होना भी आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाने वाली मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा, इसके लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

आयु-सीमा

15-24 वर्ष

आवेदन शुल्क

Gen/OBC  कैटेगरी लिए 100 रुपये आवेदन फीस तय की गई है।

SC/ST/PWBD/महिला उम्मीदवारों के लिए ये एकदम मुफ्त है।

ऑफिशियल वेबसाइ

अधिक जानकारी के लिए rrc की अधिकारिक वेबसाइट https://www.rrc-wr.com/ पर जाकर चेक कर सकते हैं। आवेदन के बाद उसका प्रिंट भविष्य के लिए सुरक्षित अवश्य रख लें।