newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

KVS Recruitment 2021: केंद्रीय विद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

KVS Recruitment 2021: केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में शिक्षक (Teacher) की नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। 19 और 20 फरवरी 2021 को सुबह 8 बजे से पार्ट टाइम में संविदा शिक्षकों (Contract Teachers) की भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू (Walk-in Interviews) आयोजित किये जा रहे हैं।

नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में शिक्षक (Teacher) की नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। 19 और 20 फरवरी 2021 को सुबह 8 बजे से पार्ट टाइम में संविदा शिक्षकों (Contract Teachers) की भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू (Walk-in Interviews) आयोजित किये जा रहे हैं। जो शैक्षिक सत्र 2021-2022 के लिए घोषित की गई हैं। इन पोस्ट पर वॉक-इन- इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को नोएडा (Noida) में सेक्टर 24 के केंद्रीय विद्यालय पहुंचना होगा। जिसके तहत पीजीटी टीजीटी, पीआरटी सहित विभिन्न टीचिंग और नॉन टीचिंग (Non-teaching) पदों के लिए वॉक- इन- इंटरव्यू  आयोजित किया जा रहा है।

क्या है शैक्षिक योग्यता

केंद्रीय विद्यालय में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर पार्ट टाइम पीजीटी और टीजीटी समेत तमाम टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती की जा रही है। वॉकइन में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है साथ ही बीएलईडी/ डीएड के साथ ही CTET भी क्वालीफाई होना चाहिए।

पीजीटी के लिए शैक्षिक योग्यता

पीजीटी में पढ़ाने के लिए अंग्रेजी, हिंदी,गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, कॉमर्स, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान के विषयों के लिए वॉक -इन-इंटरव्यू लिया जा रहा है। इनमें शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंको के साथ संबंधित विषय में स्नातक किया होना चाहिए, साथ ही कैंडिडेट्स का बीएड डिग्री धारक होना आवश्यक है।

टीजीटी के लिए शैक्षिक योग्यता

50 फीसदी मार्क्स के साथ संबंधित विषय में स्नातक या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी का बीएड और CTET का पेपर-2 परीक्षा पास होना ज़रूरी है।

ज्यादा जानकारी यहां पाएं

केंद्रीय विद्यालय ने नोएडा सहित देशभर के केंद्रीय स्कूलों में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पार्ट टाइम टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्तियों के लिए संबंधित केंद्रीय विद्यालय का नोटिफिकेशन जारी किया है। नोएडा केंद्रीय विद्यालय सेक्टर 24 में आयोजित किये जा रहे वॉक- इन- इंटरव्यू के लिए केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://noida.kvs.ac.in पर क्लिक करके अभ्यर्थी अपडेट ले सकते हैं।