newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Jobs: केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, सरकारी नौकरियों में किया साक्षात्कार खत्म

Government Jobs: सरकारी नौकरी (Government Jobs) की चाह रखने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है। केंद्र सरकार (Central Government) ने ग्रुप बी और सी (Group B and C) की सरकारी नौकरियों में साक्षात्कार (Interview Finished in Government Jobs) को खत्म कर दिया है।

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी (Government Jobs) की चाह रखने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है। केंद्र सरकार (Central Government) ने ग्रुप बी और सी (Group B and C) की सरकारी नौकरियों में साक्षात्कार (Interview Finished in Government Jobs) को खत्म कर दिया है। अब लिखित परीक्षा के आधार पर नौकरी में चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। यह बात केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Union Minister Jitendra Singh) ने शनिवार को कही।

Union Minister Jitendra Singh

जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि अब तक 23 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों (UT) में सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए साक्षात्कार खत्म कर दिए गए हैं। कार्मिक मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, जितेंद्र सिंह ने कहा कि 2016 के बाद से केंद्र सरकार में ग्रुप-बी (गैर-राजपत्रित) और ग्रुप-सी पदों के लिए साक्षात्कार समाप्त कर दिए गए हैं।

jobs

उन्होंने कहा कि 2015 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साक्षात्कार समाप्त करने का सुझाव दिया था और लिखित परीक्षा के आधार पर नौकरी में चयन की बात कही थी।

प्रधानमंत्री की सलाह पर कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने एक व्यापक कवायद की और तीन महीने के भीतर एक जनवरी, 2016 से केंद्र सरकार में भर्ती के लिए साक्षात्कार को समाप्त करने की घोषणा करने की प्रक्रिया पूरी कर ली।