newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सीबीएसई कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए SC में 14 सितंबर के लिए सुनवाई टली

देश में जारी कोरोना महामारी (Corona Epidemic) को देखते हुए सीबीएसई (CBSE) की 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं (Compartment Exam) को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाख‍िल की गई थी।

नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के बीच सीबीएसई (CBSE) क्लास 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं (Compartment Exam) को लेकर डेटशीट जारी कर चुका है। कोरोना संकट के बीच इन एग्जाम्स को रद्द करने की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाख‍िल की गई थी। आज यानी गुरुवार को इस मामले की सुनवाई हुई।

सुनवाई में याचिकाकर्ता ने कहा कि कम्पार्टमेंट एग्जाम 22 सितम्बर से शुरू हो रहे हैं जबकि सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया उससे पहले पूरी हो रही है। ऐसे में जिनको कम्पार्टमेंट एग्जाम देना है उनको प्रोविजनल एडमिशन देने की व्यवस्था होनी चाहिए।

cbse

सुनवाई में कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि याचिका की कॉपी केन्द्र सरकार को सौंपे। कोर्ट ने कहा कि इसमें हम केन्द्र सरकार की राय जानना चाहते हैं। अब इस मामले में सोमवार को सुनवाई होगी। बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने चार सितंबर को सीबीएसई को कक्षा 10 और 12 के छात्रों द्वारा दायर याचिकाओं पर नोटिस जारी किया था।

न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने अनिका सामवेदी के नेतृत्व में छात्रों द्वारा दायर याचिकाओं पर नोटिस जारी किया था। कोर्ट ने सीबीएसई को 7 सितंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था और मामले को 10 सितंबर को सुनवाई के लिए आगे बढ़ा दिया था। बता दें कि सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षाओं में कक्षा 10 के करीब डेढ़ लाख छात्र और कक्षा 12 के 87,000 छात्र हिस्सा लेंगे।