newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

HPBOSE 10th Result: हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, जानिए इस साल किसने मारी बाजी?

HPBOSE 10th Result: इस परीक्षा में कुल 87.5 छात्रों ने सफलता हासिल की है।  हिमाचल बोर्ड की इस परीक्षा में शामिल कुल 90375 छात्रों में से 78573 उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 1409 की कंपार्टमेंट आई है। वहीं, 612 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे। उत्तीर्ण हुए 78573 छात्रों में से 47024 छात्र और 43351 छात्राएं हैं।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी HPBOSE द्वारा कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ये रिजल्ट आज सुबह 11 बजे के बाद ऑनलाइन माध्यम से जारी हुआ। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट हिमाचल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए परीक्षा प्रवेश-पत्र पर दिए गए रोल नंबर, पंजीयन क्रमांक और जन्मतिथि आदि जानकारियों की आवश्यकता पड़ेगी। आइए जानते हैं इस रिजल्ट का परिणाम कैसा रहा?

इस परीक्षा में कुल 87.5 छात्रों ने सफलता हासिल की है।  हिमाचल बोर्ड की इस परीक्षा में शामिल कुल 90375 छात्रों में से 78573 उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 1409 की कंपार्टमेंट आई है। वहीं, 612 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे। उत्तीर्ण हुए 78573 छात्रों में से 47024 छात्र और 43351 छात्राएं हैं। इस बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स की बात करें तो इस वर्ष राज्य ने दो टॉपर प्राप्त किए। इनका नाम प्रियंका और देवांगी शर्मा है। दोनों टॉपर्स को 99 प्रतिशम अंक हासिल किए। दोनों मेधावी छात्राओं को 700 में से 693 अंक प्राप्त हुए हैं।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा राज्य में दसवीं कक्षा की टर्म-2 की परीक्षा 26 मार्च, 2022 से लेकर 13 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी। राज्य के विभिन्न जिलों में निर्धारित केंद्रों पर होने वाली ये परीक्षा कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए ऑफलाइन पेन-पेपर मोड में सफलता पूर्वक सम्पन्न कराई गई थी। हिमांचल बोर्ड की दसवीं की परीक्षा के परिणामों का सभी को बेसब्री से इंतजार था। आखिर आज वो दिन आ ही गया।