HPSC Recruitment: HPSC ने लेक्चरर और फोरमैन इंस्ट्रक्टर पदों के लिए निकली वैकेंसी, जानिए कैसे करें आवेदन

HPSC Recruitment: हरियाणा पब्लिस सर्विस कमीशन की ओर से लेक्चरर और फोरमैन इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों के बारे में ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा जानकारी दी गई है, जिसके मुताबिक इस प्रक्रिया के जरिए कुल 437 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Avatar Written by: December 11, 2021 2:35 pm

नई दिल्ली। हरियाणा पब्लिस सर्विस कमीशन की ओर से लेक्चरर और फोरमैन इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों के बारे में ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा जानकारी दी गई है, जिसके मुताबिक इस प्रक्रिया के जरिए कुल 437 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिन लोगों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री, मास्टर की डिग्री या पीजी की डिग्री है वह लोग इन पदों के लिए आवेदन भर सकते है। इस पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यार्थी हरियाणा सर्विस कमिशन की ऑफिशियल बेवसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

JOBS

इस मामले में जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक 21 से 42 साल के बीच के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन भर सकते हैं। इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की उम्र सीमा 6 जनवरी साल 2022 तक की देखी जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा में 5 साल तक की छूट दी गई है। गौरतलब है कि लेक्चरर के पद के लिए कुल 431 वैकेंसी निकाली गई है। वहीं फोरमैन इंस्ट्रक्टर पद के लिए 6 वैकेंसी है। लेक्चरर पद की अगर बात करें तो इनका पे स्केल 53,100 रुपये प्रति महीना रहेगा। वहीं फोरमैन इंस्ट्रक्टर का पे स्केल होगा 44,900 रुपये प्रति महीना तय किया गया है।

job

इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवारों को पहले हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल बेवसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा। जहां अभ्यार्थी को सबसे पहले खुद का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिसके बाद कुछ डिटेल मांगे जाएंगे, जिन्हें भरने के बाद आप अपनी फोटो, डिग्री की कॉपी और डोमिसाइल अपलोड कर सकते हैं।