Navy Sailor Application 2021: भारतीय नौसेना ने नौसैनिकों के लिए निकाली भर्ती, आवेदन करने की लास्ट डेट कल

Navy Sailor Application 2021: अगर आप भारतीय नौसेना (Indian Navy) में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, भारतीय नौसेना ने सेलर्स इंट्री (Navy Sailor Application 2021) के अंतर्गत आर्टिफिशर अप्रेंटिस (एए-150) और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स (एसएसआर-02/2021) बैच की कुल 2500 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी।

Avatar Written by: May 4, 2021 5:11 pm

indian navy recuritment

नई दिल्ली। अगर आप भारतीय नौसेना (Indian Navy) में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, भारतीय नौसेना ने सेलर्स इंट्री (Navy Sailor Application 2021) के अंतर्गत आर्टिफिशर अप्रेंटिस (एए-150) और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स (एसएसआर-02/2021) बैच की कुल 2500 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। इन पदों के लिए आवेदन की कल यानी 5 मई 2021 लास्ट डेट है।

gvt job

उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करने के लिए भारतीय नौसेना के भर्ती पोर्टल पर जाएं। जो joinindiannavy.gov.in पर है। अपडेट के अनुसार एए-150 और एसएसआर-02/2021 बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल से 5 मई तक चलनी थी।

जानें योग्यता

एसएसआर कटेगरी में आवेदन के करने के उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स के साथ-साथ केमिस्ट्री या बॉयोलॉजी या कंप्यूटर साइंस विषयों में 10+2 परीक्षा पास होना चाहिए। हालांकि, एए कटेगरी के लिए उम्मीदवारों को 12वीं की परीक्षा में न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए। वहीं, एए और एसएसआर दोनो ही कटेगरी के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु आवेदन की तिथि को 17 वर्ष से कम और 20 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन के लिए सबसे पहले भारतीय नौसेना के भर्ती पोर्टल joinindiannavy.gov.in पर जाएं।

— इसके बाद होम पेज पर दिये गये ज्वाइन ऐज सेक्शन में जाएं और फिर सेलर के लिंक पर क्लिक करें।

— फिर नये पेज पर रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण पेज पर जाएं और यहां मांगे गये विवरणों को भरें।

— फिर कैंडिडेट लॉगिन पर क्लिक करें और फिर लॉगिन पेज पर मांगे गये विवरणों को भरकर लॉगिन करें।

–लॉगिन के बाद उम्मीर सेलर भर्ती के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।