International Yoga Day: जामिया मिलिया इस्लामिया शुरू करेगा दैनिक ऑनलाइन योग सत्र

International Yoga Day: जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) ने घोषणा की है कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय में दैनिक आधार पर ऑनलाइन योग सत्र (Online Yoga Session) आयोजित किए जाएंगे।

आईएएनएस Written by: June 21, 2021 5:25 pm

नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) ने घोषणा की है कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय में दैनिक आधार पर ऑनलाइन योग सत्र (Online Yoga Session) आयोजित किए जाएंगे। जामिया विश्वविद्यालय में दैनिक आधार पर योग सत्र शुरू किए जाने की जानकारी स्वयं विश्वविद्यालय की कुलपति नजमा अख्तर ने दी। इससे पहले सोमवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने ‘योग करें, घर पर रहें’ की थीम के साथ 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित किया। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के खेल-कूद एवं क्रीड़ा कार्यालय द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत विश्वविद्यालय के 08 छात्रों की ग्राउंड पर शारीरिक उपस्थिति में 30 मिनट के योग सत्र के साथ हुई। इसमें सभी सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) और कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन किया गया। योग गुरु सुशांत जैन ने छात्रों को विभिन्न योग आसन करने और अभ्यास करने के लिए निर्देशित किया। विश्वविद्यालय के एनएमएके पटौदी खेल परिसर की हरी-भरी घास पर चल रहे योग आसन के लाइव सत्र में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर, शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और छात्रों ने ऑनलाइन भाग लिया।

योग सत्र के बाद विश्वविद्यालय की कुलपति और वरिष्ठ संकाय सदस्यों द्वारा विचार-विमर्श सत्र का आयोजन किया गया। इसमें योग के विभिन्न लाभ पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण सत्र के तहत निगरानी में योग का अभ्यास करने का महत्व, योग अभ्यास का धर्म से अलगाव, दिन के किसी भी समय योग की सरल युक्तियों का पालन करना इत्यादि पर चर्चा गई। कुलपति ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि योग पहले से ही दुनिया भर में लोकप्रिय है, लेकिन लोगों ने कोविड-19 महामारी के दौरान इसकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की शक्ति को अधिक महसूस किया है। उन्होंने घोषणा की कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय में दैनिक आधार पर ऑनलाइन योग सत्र आयोजित किए जाएंगे।

Yoga OM Shanti

वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर अपने विचार साझा करने वाले संकाय सदस्यों में प्रोफेसर महताब आलम, डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर एजाज मसीह, डीन शिक्षा संकाय प्रोफेसर सीमा फरहत बसीर, डीन प्राकृतिक विज्ञान संकाय प्रोफेसर संजय सिंह, डीन और प्रोफेसर वसीम ए खान चीफ प्रॉक्टर जामिया समेत कई वरिष्ठ प्रोफेसर शामिल थे। निदेशक खेल-कूद एवं क्रीड़ा, प्रोफेसर खालिद मोईन द्वारा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मुशीर फातिमा नर्सरी स्कूल, जामिया के नन्हे-मुन्नों ने भी अपने घर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। उन्होंने अपने माता-पिता के साथ योग के विभिन्न आसन किए और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी तस्वीरें साझा कीं।