newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

JNUEE 2020: परीक्षा शेड्यूल के बाद आज होगा एडमिट कार्ड जारी

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) का प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) का शेड्यूल आज जारी (Schedule Issued) कर दिया गया है। वहीं, एडमिट कार्ड (Admit Card) आज जारी होगा।

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) का प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) का शेड्यूल आज जारी (Schedule Issued) कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा का शेड्यूल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट jnuexams.nta.nic.in है। जिसपर परीक्षा शेड्यूल जारी किया गया है।

शेड्यूल के मुताबिक JNUEE 2020 exam परीक्षा 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड आज जारी हो जाएंगे। आपको बता दें कि स्टूडेंट्स परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ अपना आईडी कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाएं।

students 1

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jnuexams.nta.nic.in पर जाएं

— इसके बाद होम पेज पर दिए लिंक “JNUEE admit card 2020”” पर क्लिक करें

— इससे आप अपनी जानकारी सब्मिट करें।

— अपना डेट ऑफ बर्थ और रोल नंबर डालकर सब्मिट करें।

–आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।