newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मप्र : मिडिल स्कूलों के लिए आदर्श बनेगी भोपाल की रशीदिया शाला

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की माध्यमिक शालाओं (Secondary schools) को सर्वसुविधायुक्त बनाने की मुहिम शुरु हो रही है। राज्य के एक हजार विद्यालयों की तस्वीर बदली जानी है और उसकी शुरुआत होगी राजधानी के रशीदिया माध्यमिक शाला (Rashidiya Secondary School) से।

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की माध्यमिक शालाओं (Secondary schools) को सर्वसुविधायुक्त बनाने की मुहिम शुरु हो रही है। राज्य के एक हजार विद्यालयों की तस्वीर बदली जानी है और उसकी शुरुआत होगी राजधानी के रशीदिया माध्यमिक शाला (Rashidiya Secondary School) से। इस विद्यालय को मॉडल के तौर पर विकसित किया जाएगा। प्रदेश में भी दुनिया के कई मुल्कों की तरह अब कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए सर्वसुविधायुक्त सर्वोत्तम स्कूल उपलब्ध होंगे।

राज्य में एक हजार विद्यालयों को सर्वसुविधायुक्त बनाया जाना है। राज्य का मॉडल विद्यालय रशीदिया माध्यमिक शाला को बनाया जाना है। इसी के आधार पर अन्य विद्यालयों को स्वरुप दिया जाएगा। भोपाल के संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने निर्देश दिए कि स्कूल को 31 मार्च तक आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाये। इस कार्य को भोपाल विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के संयुक्त प्रयासों से आदर्श विद्यालय के अनुरूप अधोसंरचना का विकास कर मॉडल बनाया जाएगा।

Girls Schools

इस आदर्श विद्यालय में अधोसंरचना, स्मार्ट क्लास रूम आईटी सेटअप सहित, आर्ट एवं क्राफ्ट रूम, पुस्तकालय, संगीत कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष इंटरनेट सहित, गतिविधि रूम, स्पोर्ट्स कक्ष, सिक-रेस्ट रूम, आगंतुक एवं प्रतीक्षा स्थल, कैंटीन सह भोजन कक्ष, शौचालय बालक-बालिका एवं स्टाफ के लिए अलग शौचालय रहेंगे।