newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MSBSHSE : महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किए कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम, इन वेबसाइट्स पर चेक करें

MSBSHSE : फिलहाल जानकारी के लिए बता दें कि, इस साल महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी परीक्षा के लिए करीब 14 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 13,19,154 स्टूडेंट्स की मूल्यांकन रिपोर्ट बोर्ड को मिली।

नई दिल्ली। कोरोना संकट के जूझ रहे देश में जब दूसरी लहर पर काबू पा लिया गया है तो ऐसे में देशभर में तमाम शैक्षिक बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर रहे हैं। बता दें कि यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड द्वारा नतीजे घोषित किए जाने के बाद मंगलवार को महाराष्ट्र बोर्ड(MSBSHSE) कक्षा 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है। सामने आए नतीजों में इस साल 99.63 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं के नतीजे देखने के लिए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट msbshse.co.in या mahresult.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा हम आपसे लिंक भी शेयर कर रहे हैं जहां आप आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं। फिलहाल जानकारी के लिए बता दें कि, इस साल महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी परीक्षा के लिए करीब 14 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 13,19,154 स्टूडेंट्स की मूल्यांकन रिपोर्ट बोर्ड को मिली। जिसमें बोर्ड ने 13,14,965 छात्रों को पास घोषित किया गया है।

वहीं बोर्ड से संबंधित 6,542 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी आया है। इसके अलावा 46 विद्यार्थियों ने इस बार 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 99.81 फीसदी रिजल्ट के साथ कोंकण रीजन पहले और औरंगाबाद 99.73 फीसदी रिजल्ट के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

uptet Exam

इन वेबसाइट्स पर चेक करें महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी के नतीजे

– msbshse.co.in

– hscresult.11thadmission.org.in

– hscresult.mkcl.org

– mahresult.nic.in