newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NEET UG 2021: पहली बार दुबई में होगी नीट की परीक्षा, शिक्षा मंत्रालय ने दी बड़ी जानकारी

NEET UG 2021: एनटीए ने इस साल खाड़ी देशों में एक और परीक्षा केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। साल 2021 की नीट यूजी परीक्षा के लिए कुवैत में एक केंद्र स्थापित किया जा चुका है। इस तरह खाड़ी देशों में इस बार नीट के दो केंद्र हो गए हैं। खरे ने अपने पत्र में यह भी आग्रह किया है कि विदेश सचिव की ओर से खाड़ी देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय को इन परीक्षा केंद्रों के बारे में उपयुक्त ढंग से सूचित किया जाए।

नई दिल्ली। साल 2021 में होने जा रही नीट की परीक्षा इस बार दुबई में भी आयोजित की जाएगी। एनटीए की ओर से 12 सितंबर को यह परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नीट यूजी-2021 के लिए दुबई में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किया है। बताया गया है कि ऐसा ही एक एग्जाम सेंटर कुवैत शहर में पहले ही बनाया जा चुका है। अधिकारियों का कहना है कि इसी महीने मंत्रालय ने घोषणा की थी कि पहली बार यह परीक्षा कुवैत में भी आयोजित की जाएगी। कहा रहा है कि इसके पीछे यह भी उद्देश्य था कि कि मध्य पूर्व के देशों में मौजूद भारतीय विद्यार्थियों को भी इस परीक्षा में भाग लेने का मौका मिल सके।

UGC

इस मामले में एचआरडी सचिव ने विदेश मंत्रालय के सचिव को पत्र भी लिखा है, कि एनटीए ने इस साल खाड़ी देशों में एक और परीक्षा केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। साल 2021 की नीट यूजी परीक्षा के लिए कुवैत में एक केंद्र स्थापित किया जा चुका है। इस तरह खाड़ी देशों में इस बार नीट के दो केंद्र हो गए हैं। खरे ने अपने पत्र में यह भी आग्रह किया है कि विदेश सचिव की ओर से खाड़ी देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय को इन परीक्षा केंद्रों के बारे में उपयुक्त ढंग से सूचित किया जाए।

exam

किए गए नए बदलाव

बता दे कि ऐसा पहली बार होगी NEET की परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इसमे पंजाबी और मलयाली भाषा को जोड़ा गया है। शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि NEET(UG) परीक्षा अब हिंदी, पंजाबी, असमी, बंगाली, ओड़िया, गुजराती, मराठी, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, तमिल, उर्दू और अंग्रेजी में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 13 जुलाई से शुरू हो चुकी है।