newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

International Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एनआईओएस का योग विज्ञान में डिप्लोमा पाठ्यक्रम

International Yoga Day: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर योग विज्ञान (Yoga Science) में डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किया। यह पाठ्यक्रम राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान यानी एनआईओएस में शुरू किया गया है।

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर योग विज्ञान (Yoga Science) में डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किया। यह पाठ्यक्रम राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान यानी एनआईओएस में शुरू किया गया है। शिक्षा राज्य मंत्री ने पाठ्यक्रम की स्व-शिक्षा सामग्री का विमोचन किया। उन्होंने एनआईओएस को विद्यार्थियों के लिए ऐसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए बधाई दी।

nios

विशेष रूप से कोविड महामारी के दौरान योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा राज्य मंत्री धोत्रे ने कहा कि इससे रोजगार के कई अवसर पैदा हुए हैं। आज शुरू किया गया योग विज्ञान पाठ्यक्रम की परीक्षा पास करने वालों को नौकरी तलाशने वाले के बजाय नौकरी देने वाला बनने में मदद करेगा।

शिक्षा मंत्री ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित करने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रशंसनीय प्रयास को भी दोहराया।

एनआईओएस की अध्यक्षता ने अपने सम्बोधन में उन्होंने बताया कि दो वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम में पहले वर्ष में पांच विषय होंगे जिसमें योग शिक्षण प्रशिक्षण और दूसरे वर्ष में योग चिकित्सा से संबंधित पांच विषय पढ़ाए जाएंगे।