Delhi Nursery Admission 2021: दिल्ली में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया 18 फरवरी से होगी शुरू

Delhi Nursery Admission 2021: दिल्ली में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया (Delhi Nursery Admission 2021) 18 फरवरी से शुरू की जाएगी। 18 फरवरी से शुरू की जाने वाली यह प्रक्रिया एक अप्रैल को समाप्त होगी। इसके साथ ही दिल्ली में प्राथमिक कक्षाओं के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

आईएएनएस Written by: February 11, 2021 10:00 am

नई दिल्ली। दिल्ली में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया (Delhi Nursery Admission 2021) 18 फरवरी से शुरू की जाएगी। 18 फरवरी से शुरू की जाने वाली यह प्रक्रिया एक अप्रैल को समाप्त होगी। इसके साथ ही दिल्ली में प्राथमिक कक्षाओं के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस बार की यह प्रवेश प्रक्रिया नई शिक्षा नीति पर आधारित होगी। दिल्ली शिक्षा निदेशालय के मुताबिक नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में एडमिशन के लिए 18 फरवरी को फॉर्म जारी किए जाएंगे।

nursery

इससे पहले 17 फरवरी तक सभी प्राईवेट स्कूल, पॉइंट सिस्टम और एडमिशन किस आधार पर तय किया गया है, इसकी जानकारी वेबसाइट पर सार्वजनिक करेंगे। 4 मार्च तक फॉर्म भरे जाएंगे। नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चों की उम्र 31 मार्च 2021 तक 4 साल से कम, केजी के लिए 5 वर्ष से कम और पहली कक्षा के लिए 6 साल से कम होनी चाहिए। दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की यह प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी और 1 अप्रैल से कक्षाएं प्रारंभ होंगी। दिल्ली शिक्षा निदेशालय के मुताबिक नर्सरी दाखिले के लिए भरे गए फॉर्म के आधार पर पहली लिस्ट 20 मार्च को और फिर अगली लिस्ट 25 मार्च को जारी होगी।

nursery students

शिक्षा निदेशालय ने अकैडमिक सेशन 2021-22 के लिए इकनॉमिकली वीकर सेक्शन, डिसएडवांटेज ग्रुप के अलावा दिव्यांग कैटिगरी में एडमिशन के लिए 15 फरवरी तक दिल्ली के सभी डिप्टी एजुकेशन डायरेक्टर से रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली के प्राईवेट स्कूलों में इस वर्ष होने वाले नर्सरी एडमिशन पूरी तरह से ऑनलाइन होंगे। स्कूलों का फॉर्म ऑनलाइन ही डाउनलोड किया जाएगा। ऑनलाइन ही स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन जमा किए जाएंगे। स्कूल एडमिशन की लिस्ट भी ऑनलाइन घोषित की जाएंगी। दाखिला पाने वाले छात्रों के अभिभावक ऑनलाइन ही स्कूल की फीस भर सकेंगे।

हालांकि सरकारी स्कूलों में यह प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जाएगी। नर्सरी एडमिशन के अलावा जल्द ही सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में अन्य कक्षाओं के लिए दाखिले भी प्रारंभ कर दिए जाएंगे।