newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UPSC Result 2021: सिविल सेवा परीक्षा 2021 पास करने वाले कैंडिडेट्स को PM मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

UPSC Result 2021: आयोग के अनुसार, लगभग 685 उम्मीदवारों नेल ये परीक्षा उत्तीर्ण की है। रिजल्ट के आने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UPSC पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा UPSC सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं, जिसमें श्रुति शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया। इस बार के परिणामों की सबसे खास बात ये है कि इस बार टॉप के तीन स्थानों पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है। आयोग के अनुसार, लगभग 685 उम्मीदवारों ने ये परीक्षा उत्तीर्ण की है। रिजल्ट के आने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UPSC पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि उन सभी को शुभकामनाएं जिन्होंने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 पास की है। पास हुए छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘इन सभी युवाओं को मेरी शुभकामनाएं जो भारत की विकास यात्रा में अपना अपना सहयोग देने जा रहे हैं और ऐसे इस महत्वपूर्ण समय में अपना प्रशासनिक करियर शुरु करने जा रहे हैं, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।’

आयोग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंकिता अग्रवाल ने दूसरा और गामिनी सिंगला ने तीसरा स्थान हासिल किया है। गौरतलब है कि, सिविल सेवा परीक्षाओं का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का चुनाव किया जाता है।

यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) का अंतिम परिणाम मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के प्रदर्शन पर आधारित होता है। इस रिजल्ट में यूपीएससी ने नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की है, जिसमें 244 सामान्य, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं।