newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

27 जुलाई को आ सकता है राजस्थान बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड 27 जुलाई को दसवीं कक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। राजस्थान बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन अगले हफ्ते सोमवार को दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है।

नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड 27 जुलाई को दसवीं कक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। राजस्थान बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन अगले हफ्ते सोमवार को दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत करते हुए बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अगले हफ्ते किसी भी वक्त बोर्ड की तरफ से दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। रिजल्ट की तैयारी आखिरी चरण में है।

अधिकारी का कहना है कि दसवीं का रिजल्ट शुक्रवार 31 जुलाई से पहले जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से  27 जुलाई को ही दसवीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। हालांकि, अभी बोर्ड की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। जो ये rajresults.nic.in है। फिर यहां आपको दसवीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा इस लिंक पर क्लिक करते ही नई विंडो खुलेगी। जहां विद्यार्थियों को अपना रोल नंबर और अन्य विवरण डालने होंगे। इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा। ध्यान रहे कि रिजल्ट लिंक एक्टिवेट होने के बाद ही खुलेगा। फिर आप रिजल्ट का प्रिंट ले सकते है।

results

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से सभी प्रदेशों के बोर्ड रिजल्ट जारी होने में देरी हो रही है। राजस्थान बोर्ड के दसवीं की परीक्षाएं मार्च में शुरू हुई थी और कोविड-19 की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण स्थगित हो गई थी। इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शेष परीक्षाओं का आयोजन जून में किया गया था।