newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBSE Registration For 9th and 11th: 1 जुलाई से 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, जारी हुए दिशा-निर्देश

CBSE Registration For 9th and 11th: गलत तरीके से अगर छात्र की जानकारी भरी जाती है तो इसके जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होगी। यहां बता दें कि एक बार पोर्टल पर जानकारी भरे जाने के बाद उसे ठीक नहीं किया जा सकता। ऐसे में स्कूलों को बच्चों के पंजीकरण को ध्यान से करना होगा ताकि इसमें किसी तरह की कोई गलती न जाए।

नई दिल्ली। आने वाली एक जुलाई से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं-बारहवीं की परीक्षा के लिए नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत होने जा रही है। इस पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान स्कूलों को विद्यार्थियों का ब्योरा सही तरीके से भरना होगा। गलत तरीके से अगर छात्र की जानकारी भरी जाती है तो इसके जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होगी। यहां बता दें कि एक बार पोर्टल पर जानकारी भरे जाने के बाद उसे ठीक नहीं किया जा सकता। ऐसे में स्कूलों को बच्चों के पंजीकरण को ध्यान से करना होगा ताकि इसमें किसी तरह की कोई गलती न जाए।

cbse.

छात्र और माता-पिता का लिखना है पूरा नाम

सीबीएसई की तरफ से नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के पंजीकरण के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। इन दिशा निर्देशों के तहत अगर स्कूल की तरफ से एक बार छात्र का ब्योरा ऑनलाइन जमा हो जाता है तो इसे बाद में बदला नहीं जा सकेगा। स्कूल को पंजीकरण के दौरान छात्र और उसके माता-पिता का नाम पूरा लिखना होगा। ऐसे में संक्षेप में लिखे गए नाम के कारण छात्र को अपने भविष्य में दिक्कत भी हो सकती है।

cbse...

ध्यान हो कि बोर्ड दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं में हिस्सा लेने के लिए नौवीं और ग्यारहवीं में ऑनलाइन पंजीकरण करता है। इस प्रक्रिया के तहत बच्चों और उनके माता-पिता का नाम, कोर्स कॉम्बिनेशन, जन्मतिथि के साथ ही बाकी महत्वपूर्ण जानकारियां भरनी होती है।

ये है पंजीकरण की आखिरी तारीख

एक जुलाई से शुरू होने जा रहे इस पंजीकरण प्रक्रिया की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। इसके लिए 300 रुपये देने होंगे। हालांकि पंजीकरण की आखिरी तारीख बीत जाने के बाद अतिरिक्त दो हजार रुपये लेट फीस के साथ एक से 15 अक्टूबर तक पंजीकरण करने की सुविधा मिलेगी। इस तरह से देखा जाए तो लेट फीस के रूप में छात्र को 2300 रुपये चुकाने होंगे।