newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RRB NTPC Ajmer Result Declared: अजमेर रीजन के रिजल्ट जारी, इस आसान तरीके से चेक करें कट-ऑफ और मेरिट लिस्टज

RRB NTPC Ajmer Result Declared: ऑनलाइन कंप्यूपटर आधारित परीक्षा CBT 1 का आयोजन RRB ने 7 फेज़ में किया था। ये परीक्षा दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक जारी रही। बोर्ड की ओर से एग्जा म की आंसर सीट अगस्ति महीने में शेयर की थी।

नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड अजमेर की ओर से RRB Ajmer ने CBT 1 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्टे्ड कैंडिडेट्स की लिस्टे और कट-ऑफ को जारी कर दिया गया है। जो भी इस इस रीजन से RRB NTPC CBT 1 परीक्षा में शामिल उम्मीादवार हैं वो rrbajmer.gov.in पर जाकर अपना रिजल्टे चेक कर सकते हैं। उम्मीरदवार जारी किए गए नतीजे में अपना रजिस्ट्रेकशन नंबर और रोल नंबर चेक कर सकते हैं। रिजल्टद के साथ ही कैटेगरी वाइस कट-ऑफ भी कैंडिडेट्स के लिए जारी किया गया है।

RRB NTPC CBT 1 Result: ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले RRB अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट rrbajmer.gov.in पर जाएं।
  • अब आपको होमपेज पर दिख रहे रिजल्टब लिंक पर जाएं।
  • अब आपकी स्क्रीBन पर pdf लिंक खुल जाएगा।
  • अब इस जारी हुए रिजल्टद में अपना रोल नंबर सर्च करें।
  • अब आप अपना रिजल्टए चेक करें
  • इसे अपने पास सेव कर लें।

ऑनलाइन कंप्यूपटर आधारित परीक्षा CBT 1 का आयोजन RRB ने 7 फेज़ में किया था। ये परीक्षा दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक जारी रही। बोर्ड की ओर से एग्जा म की आंसर सीट अगस्ति महीने में शेयर की थी। इसकी सहायता से उम्मीेदवारों ने अपने स्कोेर का अंदाजा लगा लिया। बोर्ड की ओर से उम्मीादवारों से आंसर की पर आपत्तियां भी मांगी थी। वहीं अब बोर्ड ने सभी आपत्तियों पर सोच-विचार के बाद फाइनल आंसर की तैयार कर दी है।