newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sarkari Nokri : यूपी में सरकारी नौकरी के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, जानिए कब तक कर सकेंगे अप्लाई

Sarkari Nokri : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, यूपी की ओर से एएनएम के कई पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। जिनके लिए 15 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया जारी कर दी गई है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, यूपी की ओर से एएनएम के कई पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। जिनके लिए 15 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया जारी कर दी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 तय की गई है। ऐसे में इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह अभ्यर्थी सरकारी नौकरियों की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आने वाले 10 दिनों तक ही इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

इन नौकरियों के लिए जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 5000 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वह इन पदों के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। कहा गया है कि इन पदों के लिए नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा, अन्यथा उसे रद्द कर दिया जाएगा।

इतनें पदों नकली वैकेंसी

सामान्य वर्ग – 2484

ओबीसी वर्ग  – 1381

एससी वर्ग – 1066

एसटी वर्ग – 69

ईडब्ल्यूएस – 463

योग्यता की गई तय

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास राज्य सरकार नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से ऑग्जिलरी नर्सिंग और मिडवाइफ में दो-वर्षीय का डिप्लोमा अनिवार्य रखा  गया है।

job

आयु सीमा भी तय

बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच तय की गई है। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

jobs

इस नौकरी से जुड़ी नोटिफिकेशन

सरकारी वेबसाइट द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 12,128 रुपये प्रति माह की सैलेरी दी जाएगी। कहा गया है कि अभ्यर्थियों की नियुक्ति संविदा के आधार पर ही की जाएगी।