newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SSC Result 2021: SSC ने जारी किया रिजल्ट कैलेंडर, जानें अन्य परीक्षाओं के नतीजों की तारीख

कोरोना (Corona) महामारी ने देश में परीक्षाओं और रिजल्ट्स (Exams  & Result) पर ग्रहण लगा दिया है। लेकिन अब उन उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है जिन्होंने साल 2018 से 2010 के बीच एसएससी (SSC) की परीक्षाएं दी है। क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग ने अपना रिजल्ट कैलेंडर 2021 (SSC Result 2021) जारी कर दिया है।

नई दिल्ली। कोरोना (Corona) महामारी ने देश में परीक्षाओं और रिजल्ट्स (Exams  & Result) पर ग्रहण लगा दिया है। लेकिन अब उन उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है जिन्होंने साल 2018 से 2010 के बीच एसएससी (SSC) की परीक्षाएं दी है। क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग ने अपना रिजल्ट कैलेंडर 2021 (SSC Result 2021) जारी कर दिया है। जिसमें साल 2018, 2019 और 2020 में आयोजित विभिन्न परिक्षाओं के अलग-अलग चरणों के रिजल्ट जारी किए है।

इस रिजल्ट कैलेंडर के मुताबिक, कंबाईंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल परीक्षा 2019 टियर 1 के रिजल्ट की घोषणा 15 जनवरी 2021 को की जानी है। ऐसे ही जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक एग्जामिनेशन 2019 के पेपर 1 का रिजल्ट 20 जनवरी 2021 को जारी किया जाएगा।

ऐसे ही, दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल (एग्जीक्यूटिव) परीक्षा 2020 का रिजल्ट 5 मार्च 2021 को जारी होगा। तो वहीं, वर्ष 2020 की एक अन्य महत्वपूर्ण परीक्षा सेलेक्शन पोस्ट फेज 8 2020 के कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं का रिजल्ट 9 अप्रैल 2021 को आएगा।

results

परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें

कोरोना महामारी का असर, यूं तो पूरे देश में हुआ है। लेकिन शिक्षा जगत में भी इसका असर कम नहीं पड़ा है। इस महामारी की वजह से कई लोगों की नौकरियां गई, तो कितनी परिक्षाएं रद्द हुईं। देश के तमाम यूनिवर्सिटी और स्कूलों को परीक्षाएं टालने पड़ी। इससे छात्रों की पढ़ाई पर काफी बुरा असर पड़ा है। छात्र ना तो स्कूल जा पा रहे हैं और नी ही घर पर पढ़ाई कर पा रहे हैं। जो छात्रों के साथ-साथ उनके पेरेंट्स के लिए भी चिंता का विषय है।