newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी दे रही एक लाख लोगों को नौकरी का मौका, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने एक लाख लोगों को नौकरी (Jobs for Million) देगी। बता दें कि कंपनी ने पहले ही इस साल की शुरुआत में 175,000 लोगों को हायर किया था।

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने एक लाख लोगों को नौकरी (Jobs for Million) देगी। बता दें कि कंपनी ने पहले ही इस साल की शुरुआत में 175,000 लोगों को हायर किया था। खुद कंपनी ने इसकी जानकारी दी है।

jobs

अमेजन ने सोमवार को कहा कि वह ऑनलाइन ऑर्डर में बढ़ोतरी के साथ अन्य 100,000 लोगों को काम पर रखेगा। अमेजन ने कहा कि नई हायरिंग पार्ट टाइम और फुल टाइम भूमिकाओं में काम करते हुए ऑर्डर की पैकिंग, शिपिंग और सॉर्ट करने में मदद करेंगे। अमेजन ने कहा कि नौकरियां उसके हॉलिडे हायरिंग से संबंधित नहीं है।

कंपनी का कहना है कि उसे 100 नए वेयरहाउस में पैकेज सॉर्टिंग सेंटर्स और अन्य सुविधाओं में लोगों की जरूरत है। अमेजन के वेयरहाउस की देखरेख करने वाले एलिसिया बोलर डेविस ने कहा कि कंपनी कुछ शहरों में 1,000 डॉलर के साइन-ऑन बोनस की पेशकश कर रही है, जहां डेट्रायट, न्यूयॉर्क, फिलाडेल्फिया और लुइसविले, केंटकी में श्रमिकों को ढूंढना मुश्किल हो सकता है। अमेजन का शुरुआती वेतन 15 डॉलर (1100 रुपये से ज्यादा) प्रति घंटा है।

बता दें कि अमेजन ने पिछले हफ्ते कहा था कि उसे कॉर्पोरेट और तकनीकी नौकरियों को भरने के लिए 33,000 लोगों की जरूरत है। इसने अप्रैल और जून के बीच रिकॉर्ड लाभ और राजस्व कमाया, क्योंकि महामारी के दौरान अधिक लोगों ने किराने का सामान खरीदा है।

amazon

कंपनी पहले से ही ऑर्डर में तेजी को देखते हुए हॉलीडे सीजन में 1,00,000 लोगों हायर करने की योजना बना रही है। दरअसल, अमेजन के वेयरहाउस में चीजें अस्त-व्यस्त हैं। हॉलिडे शॉपिंग की भीड़ को देखते हुए अमेजन की योजना है कि वह पहले से ही तैयारी करके रखे। सबसे व्यस्ततम शॉपिंग डे, प्राइम डे जुलाई से स्थगित करने के बाद इस साल आयोजित होगा।