कोरोना संकट के बीच इस कंपनी ने निकाली बंपर भर्तियां, इतने पदों पर हैं वैकेंसी

देश में जारी कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच ईकॉम एक्सप्रेस कंपनी (Ecom Express Company) ने बंपर भर्तियां (Bumper jobs) निकाली है।

Avatar Written by: September 14, 2020 3:32 pm

नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच ईकॉम एक्सप्रेस कंपनी (Ecom Express Company) ने बंपर भर्तियां (Bumper jobs) निकाली है। कंपनी 30 हजार लोगों को नौकरी देने की योजना बना रही है। सामानों की डिलिवरी समेत ‘लॉजिस्टिक’ (Logistic) सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनी ईकॉम एक्सप्रेस ने अगले कुछ हफ्ते में लोगों को हायर करने की योजना बनाई है।

jobs

ये रोजगार अस्थायी होंगे। कंपनी ई-कॉमर्स कंपनियों से त्योहारों के दौरान बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए नए लोगों की भर्ती करने की योजना बनाई है। महामारी से पहले इस कंपनी के कर्मचारियों की संख्या करीब 23,000 थी। कंपनी ने लॉकडाउन और उसके बाद बढ़ते ऑनलाइन आर्डर को पूरा करने के लिए पिछले कुछ महीनों में 7,500 कर्मचारियों को नियुक्त किया।

jobs

लोग कोरोना वायरस के बीच किराना सामान, दवा और अन्य वस्तुओं के लिये ई-कॉमर्स का रुख कर रहे हैं। कंपनी के कार्यबल की संख्या अगस्त में 30,500 थी।

jobs

फ्लिपकार्ट ने आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और डिलिवरी क्षमता बढ़ाने को लेकर हाल ही में 50,000 से अधिक किराना दुकानों को जोड़ा है। वहीं आमेजन इंडिया ने पांच केंद्र (विशापत्तनम, फरूखनगर, मुंबई, बेंगलुरू और अहमदाबाद) जोड़ने की घोषणा की।