Government Job: UGC NET 2022 की परीक्षा का ऐलान, रेलवे से लेकर चिकित्सा तक के कई पदों पर निकलीं भर्तियां

Government Job: शिक्षा से लेकर नौकरी तक के लिए सरकारी संस्थाओं की तलाश में रहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। सरकार ने कई क्षेत्रों में भर्तियां निकालीं हैं। आइये आपको सरकारी नौकरी से लेकर परीक्षाओं के ऐलान तक से संबंधित कुछ अपडेट्स देते हैं।

Avatar Written by: April 11, 2022 5:09 pm

नई दिल्ली। अगर आपको भी सरकारी संस्थानों पर काफी भरोसा है और शिक्षा से लेकर नौकरी तक के लिए सरकारी संस्थाओं की तलाश में रहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। सरकार ने कई क्षेत्रों में भर्तियां निकालीं हैं। आइये आपको सरकारी नौकरी से लेकर परीक्षाओं के ऐलान तक से संबंधित कुछ अपडेट्स देते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने UGC NET 2022 की परीक्षा का किया ऐलान,

यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि दिसंबर 2021 और जून 2022 की परीक्षाएं संयुक्त रूप से आयोजित कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन करने वाली बॉडी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) जून 2022 के साथ दिसंबर 2021 की परीक्षा का आयोजन करा सकता है इस परीक्षा का आयोजन जून के पहले या दूसरे सप्ताह के दौरान किया जा सकता है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि दो चक्रों की परीक्षा एक बार में संयुक्त रूप से कराने से परीक्षा के विलंबित हो रहे सत्रों को नियमित किया जा सकेंगा। इन परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। और इसका शेड्यूल एनटीए द्वारा यूजीसी नेट 2022 की अधिकारिक वेबसाइट, ugcnet.nta.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा।

उत्तर मध्य रेलवे ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट समेत कई  पदों पर निकाली भर्तियां

उत्तर मध्य रेलवे ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के पदों पर एक नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अधिकारिक वेबसाइट rrcpryg.org पर जाकर 18 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। कुल पदों की संख्या 20 है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 8 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 5 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 3 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 2 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2 पद शामिल हैं। इसके लिए न्यूनतम आयु 18 से 33 साल निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का चुनाव मेरिट के आधार पर किया जाएगा।‌ इन पदों पर आवेदन के लिए सभी उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

SI एग्जाम-2021 के फिजिकल टेस्ट का परिणाम जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने 12 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित हुए उप निरीक्षक व प्लाटून कमांडर प्रतियोगी (SI) परीक्षा-2021 के फिजिकल टेस्ट का परिणाम जारी कर दिया है। आगामी प्रक्रिया के तहत इंटरव्यू के लिए अस्थाई रूप से सफल 3291 कैंडिडेट की पात्रता जांच करने के बाद योग्य कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इन्टरव्यू के लिए सफल घोषित कैंडिडेट को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल एप्लीकेशन फार्म भरना होगा इसके बाद इसे डाउनलोड कर दो कॉपी में डिटेल भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ 25 अप्रैल तक प्रस्तुत करना होगा।

job

नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन के ने 81 पदों पर निकली भर्तियां

नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन ने जूनियर इंजीनियर और डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी NBCC ऑफिशियल वेबसाइट nbccindia.com पर जाकर 14 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  कुल पदों की संख्या 20 है, जिसमें 60 पद जूनियर इंजीनियर (सिविल), 20 पद जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के लिए और 1 पद डिप्टी जनरल मैनेजर (डीजीएम) के लिए निर्धारित किए गए हैं।

चिकित्सा के क्षेत्र में निकलीं कई भर्तियां

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMS) 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जाम (CMS) 2022 के जरिए कुल 687 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर 26 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। परीक्षा की तारीख 17 जुलाई 2022 तय की गई है।