newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UPSSSC PET Result 2021: जल्द ही घोषित होंगे यूपी पीईटी परीक्षा के नतीजे, जानिए लेटेस्ट अपडेट

UPSSSC PET Result 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से क गई पीईटी की लेकर हुई परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है। यह रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से क गई पीईटी की लेकर हुई परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है। यह रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे। यानी रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यार्थी अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन प्रदेश में 24 अगस्त 2021 को किया गया था।

exam

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी महीने आयोग पीईटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर सकता है। हालांकि आयोग की ओर से इस संबंध में अभी तक किसी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा भी नहीं की गई है। वहीं कहा यह भी जा रहा है कि परीक्षा की प्रोविजनल आंसरशीट 24 अगस्त 2021 को जारी की गई थी। इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 31 अगस्त 2021 तक का समय भी दिया गया था। इस दौरान प्राप्त हुई आपत्तियों से निपटारा पाने के लिए आयोग ने 5 अक्टूबर 2021 को संशोधित आंसर-की जारी की थी।

Jee Exam

बता दें कि इस मामले में आयोग ने प्रदेश में पहली बार ग्रुप सी पदों पर भर्तियों के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन भी किया है। वहीं इस परीक्षा में करीब 17 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे, वहीं 20 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन भी किया था। यह परीक्षा प्रदेश के विभिन्न जिलों में निर्धारित 2254 केंद्रों पर करवाई गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस महीने के आखिर तक पीईटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।