Fact Check: वेटरनरी सर्जन का टेस्ट स्थगित हो गया है? जानिए, इस खबर का वायरल सच

Fact Check: दरअसल, ट्विटर पर Haryana Public Service Commission को लेकर एक फर्जी खबर वायरल हो रही है। अगर आप भी एसपीएससी का एग्जाम देने का देने जा रहे हैं, तो आपके लिए इस खबर होने से वाकिफ होना जरूरी है, अन्यथा यह स्थिति आपको दिग्भ्रमित कर सकती है। दरअसल, खबर है कि सोशल मीडिया पर #HPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली वेटरनरी सर्जन #परीक्षा को लेकर एक फर्जी पत्र वायरल हो रहा है।

सचिन कुमार Written by: December 3, 2022 8:24 pm

नई दिल्ली। सोशल मीडिया के इस युग में बेशुमार खबरें, कभी फेसबुक, तो कभी ट्विटर, तो कभी इंस्टा तो कभी वाट्सएप वायरल पर होती रहती हैं, लेकिन सवाल यह है कि इनमें से कितनी खबरें विश्वास करने लायक होती हैं, यह विवेचना का विषय है और इस पर विवेचना नितांत आवश्यक है, चूंकि सोशल मीडिया पर वायरल होतीं ये फर्जी खबरें हमारे पाठकों को ना महज दिग्भ्रमित कर रही हैं, बल्कि यह स्थिति लगे हाथों हमारे लिए भी दुश्वारियों का पहाड़ खड़ा कर रही हैं। आइए, इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसी ही खबर के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। दरअसल, ट्विटर पर Haryana Public Service Commission को लेकर एक फर्जी खबर वायरल हो रही है। अगर आप भी एसपीएससी का एग्जाम देने का देने जा रहे हैं, तो आपके लिए इस खबर होने से वाकिफ होना जरूरी है, अन्यथा यह स्थिति आपको दिग्भ्रमित कर सकती है। दरअसल, खबर है कि सोशल मीडिया पर #HPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली वेटरनरी सर्जन #परीक्षा को लेकर एक फर्जी पत्र वायरल हो रहा है।

ICSE-ISC की डेटशीट जारी, फरवरी से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं,  यहां देखें सब्जेक्ट वाइज टाइमटेबल। ICSE-ISC released DateSheet, 10th and  12th examinations will start ...

इसमें कहा गया है कि वेटरनरी सर्जन का टेस्ट स्थगित हो गया है और अब यह 25.05.2023 को होगा। स्पष्ट किया जाता है कि इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। यह पत्र फर्जी है। बता दें कि इस बारे में जानकारी किसी और ने नहीं, बल्कि हरियाणा फैक्ट चैक ने खुद जानकारी स्पष्ट की है। ध्यान रहे कि ट्विटर हैंडल पर परीक्षा के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई और बाकायदा गलत और जानकारी के बीच विभेद को भी बयां किया गया है। बहरहाल, अब पूरी स्थिति से स्पष्ट होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग शुक्रिया अदा करते हुए नजर आ रहे हैं।

ध्यान रहे कि यह कोई पहली मर्तबा नहीं है, बल्कि इससे पहले भी इस तरह से बेशुमार मसलों पर फर्जी खबरों को वायरल किया जा चुका है। अब ऐसे में बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बतानाब बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम