
नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह को पीएम नरेंद्र मोदी का बहुत करीबी माना जाता है। उनको बीजेपी का चाणक्य भी कहा जाता है। अब अमित शाह ने कई दावे किए हैं। उन्होंने न्यूज चैनल एनडीटीवी को दिए खास इंटरव्यू में ये दावे किए। तो चलिए आपको बताते हैं कि अपने इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने क्या-क्या दावे किए हैं।
अमित शाह ने अपने इंटरव्यू में कहा कि लोकसभा चुनाव के 3 चरण के मतदान के बाद बीजेपी 190 सीटें जीत चुकी है। लोकसभा के तीसरे चरण तक 283 सीटों पर वोट पड़ चुके थे। अमित शाह ने बीते दिनों अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी ये दावा किया था कि बीजेपी ने 3 चरण की वोटिंग के बाद 200 के करीब सीटें हासिल कर ली हैं। उनका कहना था कि आने वाले और 4 चरण के बाद केंद्र में एनडीए को 400 पार का लक्ष्य हासिल हो जाएगा। अमित शाह ने अपने इंटरव्यू में ये दावा भी किया है कि दक्षिण भारत में बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में सहयोगी दलों के साथ मिलकर बीजेपी सरकार बनाएगी।
ओडिशा के बारे में अमित शाह ने दावा किया कि बीजेपी वहां 17 लोकसभा सीटें जीतेगी। साथ ही विधानसभा में भी पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगी। अमित शाह ने कहा कि ओडिशा में बीजेपी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहने वाला है। ओडिशा की जनता ने मन बना लिया है कि बदलाव करना है। उन्होंने कहा कि ओडिशा की जनता खराब प्रशासन से परेशान है। लोगों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा मे जाने से रोका गया। अमित शाह ने ये भी कहा कि 4 जून को शेयर मार्केट फिर नया रिकॉर्ड बनाएगा। बता दें कि शेयर मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है और ये चर्चा गर्म है कि बीजेपी के हारने की संभावना देख निवेशक शेयर मार्केट से किनारा करने लगे हैं।