
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपने चुनावी क्षेत्र रायबरेली पहुंचे और यहां एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी भी उनके साथ मौजूद रहीं। रैली के दौरान एक बच्चे ने राहुल गांधी से सवाल पूछ लिया कि आप शादी कब करेंगे? इस पर प्रियंका ने बीच में आकर राहुल से कहा कि पहले उस बच्चे की बात का जवाब दो। इसके बाद राहुल गांधी बोले, कि लगता है अब जल्द ही करनी पड़ेगी। प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल के लिए पूरी शिद्दत के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। आज प्रियंका ने रायबरेली के कई घरों में जाकर लोगों से राहुल के लिए समर्थन मांगा।
राहुल गांधी ने रायबरेली के लोगों से वायदा किया है की वो जल्द शादी करेंगे। राहुल सवाल का जवाब देने से बच रहे थे तो प्रियंका ने कहा की पहले इस सवाल का जवाब दीजिए…
वायरल वीडियो@RahulGandhi @INCIndia #Raibareli #BharatSamachar #UttarPradesh @priyankagandhi pic.twitter.com/h1xDnqDJFl
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 13, 2024
वहीं रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने रायबरेली से चुनाव लड़ने की वजह भी बताई। राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली से हमारा 100 साल पुराना रिश्ता है। मेरे और प्रियंका के परदादा जवाहर लाल नेहरू ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत भी रायबरेली के किसानों के बीच से की थी। कुछ दिन पहले मैं अपनी मां के साथ बैठा था तो मैंने उस बात का जिक्र किया जब कुछ साल पहले मैंने कहीं बोला था कि मेरी दो मां हैं एक सोनिया जी और इंदिरा जी।
#WATCH | Addressing a public rally in UP’s Raebareli from where he is contesting Lok Sabha polls, Congress MP Rahul Gandhi says, “…Ours is a 100-year-old relationship with Raebareli. A few days ago when I was sitting with my mother, I told her that I said in a video that I have… pic.twitter.com/tyFd5K0DWG
— ANI (@ANI) May 13, 2024
राहुल बोले, ये बात मेरी मां सोनिया को पसंद नहीं आई, लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि मां वो है जो बच्चे को रास्ता दिखाती है और उसकी रक्षा भी करती है, मगर इंदिरा जी ने भी मेरे लिए यही किया। राहुल बोले, रायबरेली मेरी दोनों माताओं की कर्मभूमि रहा है। यही कारण है कि मैं यहां से चुनाव लड़ने आया हूं। राहुल बोले, भाजपा-आरएसएस के लोग स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि अगर वे सत्ता में आए वे संविधान बदल देंगे। संविधान बदलने के बाद देश में अडाणी और अंबानी की सरकार होगी।