
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में दो सार्वजनिक रैलियों को संबोधित किया। पीएम ने मुजफ्फरपुर की जनता को देश कांग्रेस वाली कमजोर, डरपोक और अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता। आप अपने मोहल्ले में भी ढीला ढाला पुलिसवाला चाहते हैं क्या, ढीला ढाला टीचर चाहिए क्या, डरपोक प्रधानमंत्री देश चला सकता है क्या? मोदी बोले, ये लोग इतने डरे हुए हैं कि इनको रात को सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है। ऐसे लोगों को देश दे सकते हैं क्या? कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों के कैसे-कैसे बयान आते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं, मोदी बोले, अरे नहीं पहनी तो पहना देंगे।
#WATCH मुजफ्फरपुर, बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, “देश कांग्रेस वाली कमजोर, डरपोक और अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता…डरपोक प्रधानमंत्री देश चला सकता है क्या? ये लोग इतने डरे हुए हैं कि इनको रात को सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है…ऐसे लोगों… pic.twitter.com/Xed71aeHpZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
मोदी बोले, अब पाकिस्तान को आटा भी चाहिए, उनके पास बिजली भी नहीं है, अब हमें मालूम नहीं कि उनके पास चूड़ियाँ भी नहीं हैं। कोई मुंबई हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहा है। कोई सर्जिकल और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहा है। ऐसा लगता है जैसे इंडी गठबंधन वालों ने ही भारत के खिलाफ किसी से सुपाड़ी ले ली है।
#WATCH मुजफ्फरपुर, बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, “RJD के जंगल राज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था, ये NDA की सरकार है जो बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाई है…कांग्रेस और RJD का INDI गठबंधन समाज को आपस में लड़ाकर अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण में… pic.twitter.com/Y5IacEd3tl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
पीएम मोदी ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा, आरजेडी के जंगल राज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था। ये एनडीए की सरकार है जो बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाई है। कांग्रेस और आरजेडी का इंडी गठबंधन समाज को आपस में लड़ाकर अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण में लगा है।
Hajipur, Bihar: “I have come here to repay the debt of Late Ram Vilas ji…” says PM Modi pic.twitter.com/52n8oVe4aq
— IANS (@ians_india) May 13, 2024
इससे पहले हाजीपुर की रैली में मोदी ने कहा कि मैं यहां रामविलास पासवान जी का कर्ज चुकाने आया हूं। चिराग के लिए मेरा प्यार इसलिए है क्योंकि जब चिराग पहली बार संसद आए तो मैंने देखा उनके व्यवहार में रामविलास जी के बेटे होने का कोई गुरूर नहीं था, इसके लिए मैं उनकी माता जी की प्रशंसा करता हूं।
Hajipur, Bihar: “When you vote for Chirag in Bihar, it will go straight to Modi’s account,” says PM Modi pic.twitter.com/Bx6zbQC7aT
— IANS (@ians_india) May 13, 2024
मोदी ने कहा कि आप जब चिराग पासवान को वोट देंगे तो वोट सीधा मोदी के खाते में जाएगा। मोदी ने लोगों से पूछा मेरा एक काम आप करेंगे? पीएम बोले, यहां से जाने के बाद आप लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मेरा जय श्रीराम पहुंचा दीजिए। मोदी बोले, सिर्फ मुद्रा योजना में 2.5 लाख करोड़ की मदद बिहार के युवाओं को दी गई है। मोदी को बिहार के नवजवानों पर भरोसा है।
Hajipur, Bihar: “Under the Mudra Scheme on Modi’s guarantee, Rs 2.5 lakh crore has been provided to the youth of Bihar…” says PM Modi pic.twitter.com/idHkDjZGBP
— IANS (@ians_india) May 13, 2024