newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Ayushman Khurana: मल्टी टेलेंटेड हीरो में शुमार आयुष्मान खुराना का 38वां जन्मदिन आज,फिल्म ‘विक्की डोनर’ से बॉसीवुड में किया डेब्यू

Happy Birthday Ayushman Khurana: आयुष्मान किसी भी रोल में फिट बैठते है फिर चाहे लड़की का रोल हो या समलैंगिक का रोल सब रोल में अभिनय करके लोगो के दिल में एक अलग ही छाप छोड़ देते है। चलिए एक्टर के जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारें में

नई दिल्ली। अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले आयुष्मान खुराना आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। आयुष्मान का आज यानी 14 सितंबर को 1984 जन्म हुआ था। हमेशा से अच्छी फिल्मों का सेलेक्शन करने वाले आयुष्मान 38 साल के हो गए है। एक्टर किसी भी रोल को करने जाते है तो उसमें जान डाल देते है। आयुष्मान का नाम मल्टी टेलेंटेड हीरो में शुमार है। अभिनेता अच्छे एक्टर होने के साथ अच्छे डांसर, सिंगर और लेखक है। आयुष्मान किसी भी रोल में फिट बैठते है फिर चाहे लड़की का रोल हो या समलैंगिक का रोल सब रोल में अभिनय करके लोगो के दिल में एक अलग ही छाप छोड़ देते है। चलिए एक्टर के जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारें में-

आयुष्मान की फिल्में

आयुष्मान खुराना महज 17 साल की उम्र में ही टीवी शो पॉपस्टर में कंटेसंटेंट के रुप में दिखाई दिए थे इस शो में सबसे कम उम्र में आने वाले कंटेस्टेंट बने। एक्टर का नाम उन अभिनेताओं में शामिल हुआ जिन्होंने अपनी ही पहली मूवी में गाना गाया और अपनी सिंगिंग से लोगो के दिल में घर बना लिया। आयुष्मान का ये गाना लोगों को खूब पसंद आया था। बहुत कम लोग जानते है कि आयुष्मान के पिता एक ज्योतिष है और मां हाउसवाइफ। इनके भाई अपारशक्ति खुराना भी आयुष्मान की तरह एक्टर है। आयुष्मान खुराना ने अपनी पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी से की है और यही पर इन्होंने थिएटर भी ज्वाइन किया था।

एक्टर का वर्कफ्रंट

आयुष्मान ने साल 2012 में शूजित की सुपरहिट फिल्म ‘विक्की डोनर’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के लिए आयुष्मान को कई अवॉर्ड भी मिले थे। इसके बाद उन्होंने ‘नौटंकीसाला’, ‘बेवकूफियां’ और ‘हवाईजादा’ कीं, लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गंदी तरह से पिट गई थी। फिर साल 2015 में आयुष्मान खुराना फिल्म ‘दम लगाकर हईशा’ में नजर आए। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी थीं। इस फिल्म के बाद आयुष्मान के करियर ने उड़ान भरनी शुरु की और वो इंडस्ट्री में एक के बाद एक हिट देकर इंडस्ट्री में जमे हुए हैं। उनकी मुख्य फिल्मों में ‘बरेली की बर्फी’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘अंधाधुन’, ‘बधाई हो’, ‘आर्टिकल 15’ और ‘ड्रीम गर्ल’ शामिल हैं।