newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Lata Mangeshkar: भारत रत्न, स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी आज,13 साल की उम्र में ही फिल्म ‘पहिली मंगलागौर’ से किया डेब्यू

Happy Birthday Lata Mangeshkar: आज गायिका भले ही हमारे साथ ना हो लेकिन पूरा देश उन्हें और उनकी गायिकी को आज भी याद करता हैं। लता जी ने बॉलीवुड को एक से एक शानदार गाने दिए हैं। लता जी को मां सरस्वती का अवतार बोला जाता हैं।

नई दिल्ली। भारत रत्न, स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर की आज बर्थ एनिवर्सरी है। सुरो की मल्लिका कही जाने वाली लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में जन्म हुआ था। लता जी की गिनती भारत की सबसे अच्छी और प्रतिष्ठित गायिका में होती है। जिनका 6 दशकों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है। लता जी ने लगभग 30 से ज्यादा फिल्मी और नॉन फिल्मी गाने गाए हैं। आज गायिका भले ही हमारे साथ ना हो लेकिन पूरा देश उन्हें और उनकी गायिकी को आज भी याद करता हैं। लता जी ने बॉलीवुड को एक से एक शानदार गाने दिए हैं। लता जी को मां सरस्वती का अवतार बोला जाता हैं।

लता जी का परिवार

लता मंगेशकर जी की पहचान एक पार्श्वगायिका के रुप में थी। लता जी की जादुई आवाज की पूरी दुनिया दीवानी थी जिसकी वजह से गायिका को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। गायिका का जन्म इंदौर में हुआ लेकिन इनका पालन पोषण महाराष्ट्र में हुआ था। इनके पिता दीनानाथ मंगेशकर एक रंगमंच एलजी के कलाकार और गायक थे। लता जी अपने भाई बहनों में सबसे बड़ी बहन थी। इनकी बहन उषा मंगेशकर मीना मंगेइनके परिवार से भाई हृदयनाथ मंगेशकर और बहनों उषा मंगेशकर, मीना मंगेशकर और आशा भोंसले सभी ने संगीत को ही अपने करियर के तौर पर देखा।

गायिका का डेब्यू

लता जी जब 20-22 साल की थी। तब वह 6से 8 गाने तक रिकॉर्ड करती थी। जिसमें सुबह दो, दोपहर को दो और रात को तीन गाने रिकॉर्ड करती थी। लता जी को केसर की जलेबी बहुत पसंद थी। लता मंगेशकर ने सिर्फ 13 साल की उम्र में ही फिल्म ‘पहिली मंगलागौर’ से डेब्यू किया था। लता मंगेशकर की पहली कमाई 25 रुपए थी। उन्होंने 1942 में मराठी फिल्म ‘किती हसाल’ के लिए गाना गाया था। 18 साल की उम्र में मास्टर गुलाम हैदर ने फिल्म ‘मजबूर’ के गीत ‘अंग्रेजी छोरा चला गया’ में गायिका को मुकेश के साथ गाने का अवसर दिया।