
नई दिल्ली। मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर रिलीज होते ही धूम मचा रहा है। फिल्म के लॉन्च इवेंट में पूरी स्टारकास्ट नजर आई, सिवाय दीपिका पादुकोण के, जो हाल ही में मां बनी हैं। हालांकि उनकी अनुपस्थिति में उनके पति रणवीर सिंह ने पूरे शो का माहौल गर्मा दिया। इस इवेंट से रणवीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी संवेदनशीलता की झलक देखने को मिली। लोग कह रहे हैं कि पिता बनने के बाद रणवीर काफी बदल गए हैं।
रणवीर का वीडियो वायरल
वीडियो में दिखाया गया कि एक छोटी बच्ची, भीड़ में फंसकर जोर-जोर से रो रही थी। रणवीर सिंह ने फौरन बच्ची की स्थिति को समझते हुए उसे अपनी गोद में उठा लिया और उसे शांत किया। बच्ची को सांत्वना देने के बाद, रणवीर ने उसे सुरक्षित तरीके से भीड़ से बाहर निकालने का पूरा ध्यान रखा। उन्होंने बच्ची के आंसू पोछे और उसके सिर पर हाथ फेरते हुए उसे एक महिला के हवाले कर दिया। इस दौरान फैंस रणवीर के साथ सेल्फी लेने के लिए उत्सुक दिखे, लेकिन एक्टर ने सबसे पहले बच्ची की सुरक्षा को प्राथमिकता दी।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर रणवीर की जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा, “सिंबा अब असली हीरो बन गया है,” तो वहीं एक अन्य ने कहा, “पापा बनने का असर साफ नजर आ रहा है।” फैंस का कहना है कि रणवीर सिंह का दिल सोने जैसा है, और उनके इस कदम ने सभी का दिल जीत लिया है।
दीवाली पर होगी ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज
रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ इस साल दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर बाजीराव सिंघम के किरदार में नजर आएंगे, जबकि रणवीर सिंह सिंबा और अक्षय कुमार सूर्यवंशी के अपने दमदार किरदारों के साथ एक्शन का तड़का लगाएंगे। दीपिका पादुकोण फिल्म में लेडी सिंघम ‘शक्ति सिंह’ की भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है, और इसे ‘भूल भुलैया 3’ से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।