newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tv Serials Update 22 April 2023: अपने बेटे अभीर को हासिल करने के लिए अभिमन्यु करेगा अक्षरा से जबरदस्ती, नहीं जाने देगा US

Tv Serials Update 22 April 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु सवाल करता है कि इतने सालों तक मेरे बच्चे को मुझसे दूर रखने वाली तुम होती कौन हो। तुम्हें पता था कि मैं कब से बच्चे का इंतजार कर रहा था। क्यों नहीं बताया मुझे, ये गलत क्यों किया मेरे साथ.. जवाब दो।

नई दिल्ली। टीवी सीरियल की दुनिया में रोजाना नए सीरियल आते रहते हैं। कुछ सीरियल लंबे समय तक टिक पाते हैं,जबकि कुछ सीरियल कुछ समय बाद ही स्क्रीन से गायब हो जाते हैं। आज हम रोज की तरह आपके लिए ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य सीरियल से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं। रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि  फोन की रिकॉर्डिंग के जरिए अभिमन्यु को अभीर का सच पता चलता है,वो भागा-भागा अस्पताल जाता है लेकिन उससे पहले ही अक्षरा अभीर की फाइल लेकर निकलती है लेकिन अभिमन्यु उसे पकड़ लेता है। वो अक्षरा से फाइल मांगता है, लेकिन अक्षरा फाइल नहीं देती है।

AKSHARA

अक्षरा सुनाएगी खरी-खरी

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु सवाल करता है कि इतने सालों तक मेरे बच्चे को मुझसे दूर रखने वाली तुम होती कौन हो। तुम्हें पता था कि मैं कब से बच्चे का इंतजार कर रहा था। क्यों नहीं बताया मुझे, ये गलत क्यों किया मेरे साथ.. जवाब दो। अभिमन्यु रो देता है कि हमारे दो बच्चों में से एक जूनियर है, क्यों नहीं बताया। वो कहता है कि जब मैं और जूनियर साथ थे, खुश थे, तब एक बार भी तुम्हारा मन नहीं पिघला की मुझे बता दें। वो मेरा खून है, तभी जुड़ाव महसूस करता था। अक्षरा कहती है कि बताने के लिए कुछ था ही नहीं, भले ही तुम्हारा अभीर से खून का रिश्ता है लेकिन उसके असल पिता अभिनव है, जिसने उसे अपने सीने से लगाकर पाला है। तुमने मुझे नील की मौत का जिम्मेदार बताया, मेरे बच्चों की मौत का जिम्मेदार बताया, मक्खी की तरह अपनी जिंदगी से निकाल कर फेंक दिया। वो कहती है कि एक बार नहीं बल्कि 50 बार फोन किया था बताने के लिए, लेकिन तुमने सिर्फ और सिर्फ जहर उगला। एक अंजान आदमी ने मेरा हाथ थामा, मेरा ध्यान रखा और अभीर को जिदंगी की। ये सुनकर अभिमन्यु सन रह जाता है और सिर्फ और सिर्फ रोता है।

ABHIMANYU.jpg1

बेटे के लिए अक्षरा से लड़ेगा अभिमन्यु

अभिमन्यु कहता है कि तुम अपनी जगह सही हो, मैं अपनी जगह सही हूं, लेकिन मेरा हक मेरे बेटे से कोई नहीं छीन सकता, तुम भी नहीं। अक्षरा फाइल लेकर चली जाती है लेकिन अभिमन्यु को हर जगह अभीर दिखता है। अब अभिमन्यु अक्षरा से अपना हक लेकर रहेगा और उसे यूएस जाने से रोकेगा।