newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 Nov Written Update: अभीरा ने पलटी रूही की बाजी, बच्चे का ऐसा रखा नाम की उतर गया रूही के चेहरे का रंग

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 Nov Written Update: अभीरा रूही के इरादे भांप गई है और उसे ऐसा लगा रहा है कि नामकरण में कुछ तो गड़बड़ होने वाला है। सीरियल में अभीर फ़िलहाल मनीष के पीछे पड़ा हुआ है और मनीष को समझ नहीं आ रहा है कि ये लड़का उससे ऐसे क्यों बर्ताव कर रहा है ? उसने ऐसा क्या बिगाड़ा है? तो चलिए अब जानते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल…

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है जहां अरमान ने रूही को बच्चे का नाम रखने की जिम्मेदारी दी है। रूही ने बच्चे के नामकरण के लिए सरप्राइज प्लान किया है जहां वो बच्चे का नाम ”अशुभ” रखने वाली है। वहीं दूसरी तरफ अभीरा रूही के इरादे भांप गई है और उसे ऐसा लगा रहा है कि नामकरण में कुछ तो गड़बड़ होने वाला है। सीरियल में अभीर फ़िलहाल मनीष के पीछे पड़ा हुआ है और मनीष को समझ नहीं आ रहा है कि ये लड़का उससे ऐसे क्यों बर्ताव कर रहा है ? उसने ऐसा क्या बिगाड़ा है? तो चलिए अब जानते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल…

ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है मनीष, स्वर्णा और सुरेखा से जो कार से जा रहे हैं। अभीर भी उनका पीछा कर रहा है। मनीष को नहीं समझ आ रहा है ये पीछे क्यों पड़ा है? अभीर मनीष के पीछे-पीछे पहुंच कर एक्सचेंज हुए बॉक्सेस देता है और एक बार फिर गुस्से में चला जाता है। अब मनीष के भी दिमाग से अभीर नहीं निकल रहा है। इसके बाद सभी नामकरण के फंक्शन में पहुंचते हैं।

नामकरण के फंक्शन में दादीसा सबका स्वागत करती है। यहां कार्यक्रम में सभी जमकर डांस करते हैं। इसके बाद अरमान और अभीरा बच्चे के लिए छोटा सा विशिंग वेल लेकर आते हैं, जहां सभी बच्चे के लिए विश मांगकर सिक्का इस वेल में डालते हैं। अब इसके बाद नामकरण का समय आता है। जहां रूही अरमान और अभीरा से रस्सी खींचने को कहती है और बताती है यहां से बलूंस गिरेंगे और उन्ही बैलूनों पर बच्चे का नाम लिखा है। अब रूही को लग रहा है कि बलून पर उसका चुना नाम होगा जिसे देखकर घरवाले समेत अभीरा परेशान हो जाएंगे लेकिन यहां अभीरा ने बाजी पलट दी है और बलून पर रूही का रखा नाम ”अशुभ” नहीं बल्कि ”दक्ष” लिखा हुआ है जो सबको बेहद पसंद आता है और ये देखकर रूही के चेहरे का रंग उतर जाता है।


अब सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे कि अभीरा कोर्ट जाने के लिए रेडी होगी लेकिन दादीसा उसे मना करेगी और कहेगी तुम्हारे बच्चे को तुम्हारी जरुरत है। इसके बाद अभीरा और दादीसा की बहस होगी। अब अभीरा वापस काम करने जा पायेगी या नहीं ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा।