newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Annu Kapoor: फ्रांस में चोरी हुआ एक्टर अनु कपूर का सामान, कैश-आईपैड और कई कीमती चीजों पर किया चोरों ने हाथ साफ

Annu Kapoor: फैंस के पास 5जी की स्पीड से अपने फेवरेट स्टार्स की जानकारी पहुंच जाती है। ऐसा ही एक वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है जिसमें अनु कपूर अपनी परेशानी बताते दिख रहे हैं। दरअसल अनु कपूर ने बताया कि यूरोप में आते ही उनका कीमती सामान चोरी हो गया। जिसमें क्रेडिट कार्ड, नकद पैसे, प्राडा बैग और आईपैड शामिल था।

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में सोशल मीडिया पर किसी भी जानकारी को फैलते देर नहीं लगती है। फैंस के पास 5जी की स्पीड से अपने फेवरेट स्टार्स की जानकारी पहुंच जाती है। ऐसा ही एक वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है जिसमें अनु कपूर अपनी परेशानी बताते दिख रहे हैं। दरअसल अनु कपूर ने बताया कि यूरोप में आते ही उनका कीमती सामान चोरी हो गया। जिसमें क्रेडिट कार्ड, नकद पैसे, प्राडा बैग और आईपैड शामिल था। एक्टर ने अपनी इस आपबीती का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यूरोप घूमने आए तो अपने सामान का खास ख्याल रखें। उनका यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस उनके वीडियो पर मिले-जुले रिएक्शन भी दे रहे हैं।

अनु कपूर ने सुनाई आपबीती

अनु कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि कुछ लोग सामान को रखने के लिए मेरी मदद करने के आगे आए  और मेरा सामान लेकर भाग गए। जिसमें मेरा प्राडा का बैग और बहुत सारा कैश था। इसके अलावा मेरा आई पैड था, मेरी डायरी थी, मेरा क्रेडिट कार्ड था। सब कुछ चोरी करके ले गए। इसलिए जब भी आप फ्रांस में आओ तो अपना ध्यान रखना..क्योंकि यहां एक नंबर के जेबकतरे, मक्कार और चोर लोग हैं। अभी मैं पेरिस पहुंचकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराऊंगा। मेरा साथ बहुत बड़ी ट्रेजडी हो गई है… वो तो भगवान का शुक्र है कि पासपोर्ट मेरे पास था लेकिन मेरा सारा क्रैश और क्रेडिट कार्ड चला गया। इसलिए आप फ्रांस में घुसो तो बहुत ज्यादा सावधानी बरतें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Annu Kapoor (@annukapoor)

फैंस ने जताई एक्टर के लिए चिंता

वहीं फैंस इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हे भगवान सर। यह सुनकर बहुत दुख हुआ। लेकिन मैं इससे संबंधित हूं। मेरी माँ के बैग से 2015 में पेरिस एफिल टॉवर में हमारा बहुत सारा पैसा चोरी हो गया। ये खबर दिल तोड़ने वाली थी। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- दुख की बात है सर … मुद्दा उठाने के लिए धन्यवाद और कृपया अपना ख्याल रखें।