newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupam Kher: कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग पर भड़के अनुपम खेर, कश्मीर फाइल्स को काल्पनिक बताने वालों की लगाई क्लास

Anupam Kher: अनुपम खेर ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि, ये उन तमाम लोगों के मुंह पर तमाचा है जो फिल्म कश्मीर फाइल्स को काल्पनिक बता रहे थे। 5 लाख लोग जो अपने घरों से निकाल दिए गए थेजो लोग अपने घरों से निकाल दिए गए थे। वो बोल रहे थे कि ये हो नहीं सकता है फिल्म प्रोपेगेंडा है इसको यूट्यूब पर देखना चाहिए। मैं उनसे कहूंगा कि आपसे बड़ा पाखंडी मैंने ज़िन्दगी में नहीं देखा।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एक बार फिर से कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया है। शोपियां में कश्मीरी पंडितों पर आतंकियों ने फायरिंग की है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया। जब 2 कश्मीरी भाई सेब के बगान में काम कर रहे थे। उसी दौरान आतंकियों ने पहले उनका नाम पूछा और फिर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें सुनील भट्ट की मौत हो गई है, जबकि पर्टिम्बर नाथ बुरी तरह से घायल हो गए। इसी बीच कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग पर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की प्रतिक्रिया सामने आई है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म कश्मीर फाइल्स को काल्पनिक बताने वालों को भी जमकर निशाने पर लिया। बता दें कि कश्मीर में बीते कई महीनों में कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है।

अनुपम खेर ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि, ये उन तमाम लोगों के मुंह पर तमाचा है जो फिल्म कश्मीर फाइल्स को काल्पनिक बता रहे थे। 5 लाख लोग जो अपने घरों से निकाल दिए गए थेजो लोग अपने घरों से निकाल दिए गए थे। वो बोल रहे थे कि ये हो नहीं सकता है फिल्म प्रोपेगेंडा है इसको यूट्यूब पर देखना चाहिए। मैं उनसे कहूंगा कि आपसे बड़ा पाखंडी मैंने ज़िन्दगी में नहीं देखा। सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग कहते है कि अनुपम खेर अब कहा है। हमने कश्मीर फाइल्स फिल्म बनाई तो आपके दिल में दर्द जाग उठा।

शोपियां में आतंकी हमले पर अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि,”ये शर्मनाक बात है कि अभी भी वहां कश्मीरी पंडितों के साथ वही अत्याचार हो रहा है। वहां तो अपने ही लोगों को मार रहे हैं। वहां पिछले 30 साल से ऐसा हो रहा है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है।” इसके साथ ही उन्होंने आगे की हमारे के कुछ बुद्धिजीवियों की मनस्थिति चेंज करनी होगी। मैं बहुत लोगों को नजरअंदाज करता हूं। जो मुझे मैसेज में लिखते है कि यहां कश्मीरी पंडितों के साथ ऐसा हो गया। अनुपम खेर ने तो पैसे बना लिए और पिक्चर बना ली है। हमने वो फिल्म बनाई है तो आपका दर्द जागा है।

बता दें कि इससे पहले भी बीते शुक्रवार को भी दहशतगर्दों ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया था। आतंकियों ने बांदीपोरा के सोदनारा सुंबल में गैर-कश्मीरी मजदूर को निशाना बनाया था। इस फायरिंग में मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गया था जिसके बाद उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।