रणवीर सिंह ने उड़ाया सारा अली खान का मजाक, एक्ट्रेस ने यूं दिया जवाब
नई दिल्ली। अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा 28 दिंसबर को रिलीज होने जा रही है । फिल्म में सारा अली खान अहम किरदार निभाती नजर आएंगी ।
रणवीर और सारा की जोड़ी दर्शकों को पसंद आई है इसका अंदाजा उनकी इंस्टाग्राम और ट्रेलर पर आए कमेंट्स से लगाया जा सकता है। रणवीर को बॉलीवुड का पावर हाउस कहा जाता है। ऐसा उनकी बेहिसाब एनर्जी और एक्टिव नेचर की वजह से है। इसके अलावा उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है वह मौके के हिसाब से सिचुएशन पर जबरदस्त वन लाइनर मारते हैं। ऐसा लगता है कि उनके साथ एक ही फिल्म में काम करके सारा अली खान पर भी उनका रंग चढ़ गया है।
दरअसल रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सारा अली खान का एक मीम शेयर किया। इस मीम में दो इमेज हैं। पहली इमेज में सारा अली खान का एक चेहरा है और नीचे लिखा है सारा। दूसरी इमेज में सारा अली खान के कई चेहरे दिख रहे हैं जिसके नीचे लिखा है बहुत सारा। अब जब रणवीर ने सारा पर जोक किया तो सारा भी कहां पीछे रहने वाली थीं। उन्होंने भी रणवीर के ही अंदाज में इसका जवाब दिया।
उन्होंने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर लगाई जिसमें सारा अली खान की दो तस्वीरें हैं। पहली तस्वीर में उन्होंने डिसेंट कपड़े पहने हुए हैं और दूसरे तस्वीर में बहुत रंग-बिरंगे और अतरंगी कपड़े। इस तस्वीर के साथ सारा ने लिखा- Before and After Doing a Movie with Ranveer Singh। सारा का यह जवाब वाकई काफी मजेदार रहा क्योंकि फैन्स अब इसके स्क्रीनशॉट लेकर शेयर कर रहे हैं।
मालूम हो कि रणवीर सिंह अपने स्वभाव, एक्टिंग और लुक्स के अलावा इस बात के लिए भी मशहूर हैं कि वह काफी हट कर कपड़े पहनते हैं। उनकी पोशाकों को लेकर अक्सर उनका मजाक भी बनाया जाता है। रणवीर सिंह की शादी के वक्त यह मीम्स खूब चले थे कि रणवीर दीपिका पादुकोण का लंहगा पहन कर शादी करना चाहते हैं।