अभिनेता संजय दत्त ने खरीदी नई लैंड रोवर रेन्ज रोवर, करोड़ों में है कीमत
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त हमेशा कारों का काफी शौक रहा है। हाल ही में संजय दत्त ने रेंज रोवल एसवी ऑटोबायोग्राफी एलडब्लूबी है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त हमेशा कारों का काफी शौक रहा है। हाल ही में संजय दत्त ने रेंज रोवल एसवी ऑटोबायोग्राफी एलडब्लूबी है। एसयूवी का रजिस्ट्रेशन नंबर 4545 है। ये एक लग्जरी एसयूवी है, जो दमदार पावर वाले इंजन और बेहतरीन फीचर से लैस है।
इस कार की कीमत 2.11 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है, जो कि ऑन-रोड और सबकुछ मिलाकर 3 करोड़ के करीब पड़ती है, जिसके चलते यह देश की सबसे महंगी SUV साबित होती है।
हाल ही में संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर कार की तस्वीरें शेयर की है। आपको बता दें, इस कार में 5.0 लीटर का सुपरचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन है, जो 558 बीएचपी की ताकत और 700 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस कार में 8 स्पीड यूनिट वाला ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
कटरीना कैफ ने भी कुछ समय पहले रेन्ज रोवर वोग LWB SE खरीदी है, इनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाह रुख खान, आलिया भट्ट, रनबीर कपूर और कई सितारों ने इस कार को खरीदा है।