शेहला रशीद विवाद पर कंगना का आया रिएक्शन, ट्वीट कर JNU की पूर्व छात्रा को ऐसे लगाई लताड़

Actress kangana ranaut comments on shehla rashid: बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात कहती है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के जरिए वह देश के तमाम मुद्दों पर खुलकर राय रखती है। इसी क्रम में कंगना रनौत ने मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद विवाद पर अपनी बात रखी है।

Avatar Written by: December 1, 2020 12:05 pm

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात कहती है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के जरिए वह देश के तमाम मुद्दों पर खुलकर राय रखती है। इसी क्रम में कंगना रनौत ने मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद विवाद पर अपनी बात रखी है। इतनी ही नहीं कंगना ने शेहला रशीद पर जोरदार प्रहार भी किया है। अभिनेत्री कंगना ने ट्विटर पर शेहला रशीद (Shehla Rashid) के पिता अब्दुल राशिद शोरा का वीडियो भी शेयर किया है। बता दें कि पूर्व जेएनयू छात्र नेता शेहला राशिद के पिता ने अपनी बेटी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि उनकी बेटी देश के खिलाफ गतिविधियों में शामिल लोगों के साथ मिलकर एक पार्टी बना चुकी है और उसको देश के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने के लिए 3 करोड़ रुपए के रकम की भी पेशकश की गई।

Kangana Ranaut

कंगना रनौत ने मंगलवार को शेहला रशीद को निशाने पर लेते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘देशद्रोह से आपको पैसा, अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, मित्र, सहयोग सब कुछ मिलेगा, मगर देशप्रेम से आपको दुश्मन मिलेंगे, संघर्ष मिलेगा, पूर्वजों की सभ्यता की लड़ाई विरासत में मिलेगी, आपकी जिंदगी है आपका निर्णय होना चाहिए, समझदारी की जिंदगी जीनी है या मूर्खता की? मैं तो पैदाइशी मूर्ख हूं।’

वाजिद खान की पत्नी कमलरुख के आरोपों पर बोलीं कंगना रनौत, PMO से पूछा ये सवाल

इससे पहले कंगना ने दिवंगत सिंगर वाजिद खान (Wajid Khan) की पत्नी कमलरुख (Kamalrukh) की शिकायतों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। दरअसल, कमलरुख ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि वाजिद खान का परिवार उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रहा है। इस पर कंगना ने पारसी लोगों के बारे में बड़ी बात कही है।

wajid khan

कंगना ने ट्वीट कर लिखा, ‘इस देश में पारसी सही में अल्पसंख्यक हैं। वह देश पर कब्जा करने नहीं आये थे वह तो तलाश में आये थे और उन्होंने बहुत आराम से भारत माता का प्यार मांगा था। हमारे देश की सुंदरता, वृद्धि और आर्थिक मामलों में उनकी छोटी सी जनसंख्या ने बहुत बड़ा योगदान दिया है।’

kangana

अगले ट्वीट में उन्होंने कमलरुख के लिए लिखा, ”ये मेरे दोस्त की विधवा हैं जिन्हें परिवार द्वारा परेशान किया जा रहा है। मैं प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहती हूं कि अल्पसंख्यक लोग जो ड्रामा नहीं करते, किसी का सिर कलम नहीं करते, दंगे और धर्म-परिवर्तन नहीं करते, उन्हें हम कैसे सुरक्षित रखें? पारसियों की कम होती संख्या भारत के कैरेक्टर के बारे में बड़ा खुलासा करती है।”

दरअसल, कमलरुख ने अपनी पोस्ट पर वाजिद के परिवार पर संगीन आरोप लगाए है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मेरा नाम कमालरुख खान है और मैं दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी हूं। उनसे शादी करने से पहले मैं उनके साथ 10 साल के रिश्ते में थी। मैं पारसी और वह मुस्लमान थे। हम वही थे जिसे आप “कॉलेज स्वीटहार्ट्स” कहेंगे। हमने विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी की। यही कारण है कि धर्मांतरण विरोधी बिल की बहस के बीच यह बहुत दिलचस्प है। मेरी परवरिश ऐसे पारसी परिवार में हुई है जहां सभी लोग पढ़े-लिखे और खुलकर लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कह सकते हैं।’