newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कंगना रनौत ने सुशांत सिंह के लिए मांगा इंसाफ, वीडियो जारी कर कही ये बात

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut )ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की सीबीआई जांच की मांग करते हुए गुरुवार को एक वीडियो साझा किया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच की मांग करते हुए गुरुवार को एक वीडियो साझा किया है।इसमें उन्होंने सुशांत के इंसाफ की मांग की है। सीबीआई जांच में जल्द सच्चाई का पता चल सके, इसके बारे में कंगना रनौत ने अपील की है।

kangana ranaut and Sushant Singh

कंगना ने वीडियो के साथ ट्वीट कर लिखा, ‘मुंबई पुलिस सुशांत केस की जांच की जल्दबाजी कर रही है। संजय राउत का कहना है कि इंवेस्टिगेशन लगभग पूरी हो चुकी है। हम सभी सच्चाई जानने के अधिकारी हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच करे।’ इसके साथ ही कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति को भी टैग किया है।

वहीं गुरुवार को कंगना की ट्विटर टीम ने आलिया भट्ट की आगामी फिल्म सड़क 2 के ट्रेलर पर नेगेटिव रीव्यू देते हुए लिखा, “कृप्या कोई आर बाल्की को खोजें, वह कहां छिपे हैं, उन्होंने कहा था कि रणबीर और आलिया से बेहतर कलाकार कोई नहीं हैं। शर्म कर लो, थोड़ी शर्म कर लो, ब्रेनवाशिंग की भी सीमा होती है। दोनों पप्पू माफिया मीडिया, उनके दोस्तों और नकली अवॉर्डस द्वारा तय किए गए औसत महिमामंडन से भी बहुत नीचे हैं, उनका समय खत्म हो गया है।”

एक निष्पक्ष जांच की मांग करना हमारा अधिकार : सुशांत की बहन श्वेता

इससे पहले आज सुबह सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से एक अपील की थी। इस वीडियो में श्वेता सिंह कीर्ति हाथ जोड़कर लोगों कहती हैं कि एक साथ खड़े होइए और सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग कीजिए। हम सच्चाई जानने का हक है। हमें सुशांत के लिए न्याय चाहिए, वरना हम नहीं जान पाएंगे कि सच क्या है। हम शांतिपूर्ण जीवन नहीं जी पाएंगे। आप सभी से तहे दिल से अनुरोध है कि हम सीबीआई जांच की मांग करें।

आपको बता दें कि अभिनेता रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर याचिका में सुशांत सिंह राजपूत केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका पर गुरुवार को बिहार पुलिस ने जवाब दाखिल किया। एसपी तिवारी पटना में सुशांत सिंह के पिता केके सिंह द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ अपहरण और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर की जांच करने मुंबई पहुंचे थे।