newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मुंबई: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती पहुंचे ED ऑफिस

बॉलीवुड के दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की जांच में लगातार नए खुलासे हुए जा रहे हैं। ऐसे में आज रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पहुंचे हैं।

मुंबई। बॉलीवुड के दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की जांच में लगातार नए खुलासे हुए जा रहे हैं। ऐसे में आज रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पहुंचे हैं। यहां प्रवर्तन निदेशालय उनसे मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ करेगी।shovik chakravarti ed office

ईडी ने उन्हें 10 को पेश होने के लिए कहा था लेकिन वो आज ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में जाते हुए उनकी तवीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में शोविक चक्रवर्ती काली टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं।

बता दें कि शुक्रवार का दिन काफी अहम था। जहां एक तरफ सीबीआई ने बिहार पुलिस से केस से संबंधित सभी अहम दस्तावेज हासिल कर लिए हैं, वहीं शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने भी रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, रिया के सीए रितेश शाह और सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी से मनी लॉन्ड्रिंग केस में घंटो बैठकर पूछताछ की।

इस दौरान कई ऐसे खुलासे सामने आए हैं जिसे लेकर हर कोई हैरान-परेशान है। वहीं दिन प्रतिदिन रिया की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि सुशांत सिंह राजपूत ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती के अकाउंट में कई लाख रुपये ट्रांसफर किये हैं।

sushant rhea shovik

खबरों की मानें तो सुशांत ने शोविक चक्रवर्ती अकाउंट में 40 हजार रूपये ट्रांसफर किए थे। इतना ही नहीं सुशांत सिंह राजपूत अपना कोटक महिंद्रा बैंक का अकाउंट बंद करवाना चाहते थे और एक नया अकाउंट खुलवाना चाहते थे। हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने अपनी अर्जी वापस ले ली थी। जांच के दौरान रिया चक्रर्ती के ईडी को सहयोग नहीं करने की बात सामने आई है। लगभग 9 घंटे चली इस पूछताछ में रिया कई अहम सवालों के जवाब ‘मुझे कुछ याद नहीं’ कहकर टालती रहीं।