newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 June 2024 Written Update: अभीरा के जाने के बाद बदहवास हालत में पोद्दार हाउस पहुंचा अरमान, दादीसा पर लगाया अपनी बर्बादी का इल्जाम

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 June 2024 Written Update: आज के एपिसोड की शुरुआत अरमान और अभीरा से होती है जहां अभीरा अरमान को कंफ्रन्ट कर रही है। वो अरमान से कहती है कि उसने रूही और अभीरा दोनों के साथ गलत किया, दोनों को लटका कर रखा, अभीरा को सच नहीं बताया। अरमान अभीरा को अपने और रूही के रिश्ते की असलियत समझाने की कोशिश करता है लेकिन….

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। पिछले एपिसोड में आपने देखा कि रूही अभीरा को अपने और अरमान के बारे में सच तो बताती है लेकीन मिर्च-मसाला लगा के, जिसे सुनने के बाद अभीरा पूरी तरह टूट चुकी है और उसने अरमान को छोड़ने का मन बना लिया है। वहीं दादीसा अपने मनसूबे को कामयाब होता देख मन ही मन अपनी जीत का जश्न मना रही हैं। लेकिन आज के एपिसोड में अब दादीसा पर अरमान आरोप लगाने वाला है। तो चलिए बताते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का हाल…

अभीरा ने छोड़ा अरमान का साथ:

आज के एपिसोड की शुरुआत अरमान और अभीरा से होती है जहां अभीरा अरमान को कंफ्रन्ट कर रही है। वो अरमान से कहती है कि उसने रूही और अभीरा दोनों के साथ गलत किया, दोनों को लटका कर रखा, अभीरा को सच नहीं बताया। अरमान अभीरा को अपने और रूही के रिश्ते की असलियत समझाने की कोशिश करता है लेकिन अभीरा अरमान की एक भी बात पर भरोसा करने को तैयार नहीं है। अभीरा अरमान को छोड़कर हमेशा के लिए चली जाती है और माता के मंदिर में प्रण लेती है कि अब वो दोबारा कभी मुड़कर अपने प्यार की तरफ नहीं देखेगी।

अरमान ने दादीसा को किया कंफ्रन्ट:

अभीरा के जाने से अरमान पूरी तरह टूट गया है और बदहवास हालत में पोद्दार हाउस पहुंचता है। अभीरा अरमान को पहले ही बता चुकी है कि उसे ये सारी सच्चाई रूही और दादीसा ने बताई है। ऐसे में अरमान दादीसा को कंफ्रन्ट करता है और आरोप लगाता है कि दादीसा ने उसे आज पूरी तरह बर्बाद कर दिया। लेकिन दादीसा अरमान को आत्मग्लानि में डाल देती है और कहती है कि अरमान भरोसे की बात न करे तो ही बेहतर है। क्योंकि झूठ तो अरमान ने बोला है और रूही-अभीरा दोनों के साथ गलत किया है।

दादीसा की बातें सुनकर अरमान आत्मग्लानि में चला जाता है कि उसने खुद अपने प्यार को उजाड़ा है। अरमान कुछ भी सोचने-समझने की स्थिति में नहीं है और बदहवास हालत में ही अपने कमरे की तरफ जाता है जहां उसकी मां विद्या उसे सहारा देती है। अरमान विद्या के पास रोता है और उसे अपनी फीलिंग और रूही के साथ अपने रिश्ते की सारी हकीकत बताता है। ये सब सुनकर विद्या भी हैरान और भावुक हो जाती है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे अरमान और अभीरा का मिलन कैसे होता है? या अभीरा हमेशा के लिए अरमान से दूर हो जाएगी!!