newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Welcome 3: आखिर इस वजह से कटा ‘उदय’ और ‘मजनू भाई’ का फिल्म से पत्ता! सामने आई अनिल कपूर-नाना पाटेकर के रिप्लेसमेंट की वजह

Welcome 3: अक्षय कुमार वेलकम 3 से एक बार फिर इस फ्रेंचाइजी में लौट रहे हैं। एक्टर वेलकम 3 में लीड रोल प्ले करेंगे। हालांकि, इस बार वेलकम 3 में उदय और मजनू के रूप में नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जगह संजय दत्त कर अरशद वारसी नजर आएंगे। फिल्म से नाना पाटेकर और अनिल कपूर के एग्जिट की अब असली वजह भी सामने आ गई है।

नई दिल्ली। उदय शेट्टी और मजनू भाई की आइकॉनिक जोड़ी तो याद होगी आपको… जी हां, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और परेश रावल स्टारर फिल्म वेलकम ने लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया था। ये फिल्म आज भी आपको गुदगुदाने के लिए काफी है। वेलकम की सफलता के बाद मेकर्स वेलकम बैक लेकर आए थे और अब एक बार फिर मेकर्स ने ‘वेलकम 3’ की घोषणा कर दी है। अक्षय कुमार वेलकम 3 से एक बार फिर इस फ्रेंचाइजी में लौट रहे हैं। एक्टर वेलकम 3 में लीड रोल प्ले करेंगे। हालांकि, इस बार वेलकम 3 में उदय और मजनू के रूप में नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जगह संजय दत्त कर अरशद वारसी नजर आएंगे। फिल्म से नाना पाटेकर और अनिल कपूर के एग्जिट की अब असली वजह भी सामने आ गई है।

क्यों नहीं शामिल होंगे अनिल कपूर

वेलकम 3 की अनाउसमेंट के बाद फिल्म से अनिल कपूर के एग्जिट की असली वजह भी सामने आ गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनिल कपूर की मोटी फीस के कारण मेकर्स को न चाहते हुए भी पीछे हटना पड़ा। अनिल कपूर ने फिल्म करने के लिए प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला से 18 करोड़ रूपये की मांग की थी। रिपोर्ट्स की माने तो फिरोज ने अनिल से बात करने की भी कोशिश की लेकिन अनिल अपनी मांग पर अड़े रहे।

नाना पाटेकर क्यों हुए बाहर

जब फिरोज नाडियाडवाला ने अनिल को उनकी डिमांड के मुताबिक़ रकम देने से इनकार कर दिया तो वे अपनी मर्जी से फिल्म से बाहर हो गए। यहां तक कि अक्षय कुमार के बीच में हस्तक्षेप करने के बावजूद भी वो 18 करोड़ से कम लेने को नहीं माने। इसके बाद जब अनिल कपूर ने फिल्म करने से मना किया तो नाना पाटेकर ने भी फिल्म करने से इंकार कर दिया। क्योंकि वो वे अनिल के बगैर उदय शेट्टी का रोल नहीं करना चाहते थे।