newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#House of the Dragon Trailer: हर तरफ चर्चा में बने इस ट्रेलर को देखकर उड़ जाते हैं लोगों के होश, न जाने क्या होगा सीरीज देखकर, ट्रेलर यहां देखें

#House of the Dragon Trailer: हर तरफ चर्चा में बने इस ट्रेलर को देखकर उड़ जाते हैं लोगों के होश, न जाने क्या होगा सीरीज देखकर, ट्रेलर यहां देखें कुछ भी कहिए, गेम ऑफ़ थ्रोन की सीरीज में दर्शक को अपनी और खींचने की एक अलग ही शक्ति है कि इसे देखने के बाद दर्शक सिर्फ इसके ही हो जाते हैं।

नई दिल्ली। अगले महीने अगस्त में हाउस ऑफ़ द ड्रैगन रिलीज़ होने को तैयार है। फ़िलहाल सीरीज के ट्रेलर को रिलीज़ कर दिया गया है। एक बार फिर से सिंघासन सबकी आंखो का केंद्र है और सारी लड़ाई सिंघासन को लेकर है। ट्रेलर दिखाता है कि कैसे शक्ति नियंत्रण की पूरी कोशिश है। कैसे हर इंसान चाहता है कि प्रभुत्वशाली परिवार का शक्ति नियंत्रण उसके पास आ जाए। इसके अलावा खतरनाक ड्रैगन को भी ट्रेलर में दिखाकर ट्रेलर को आकर्षक बनाया गया है। गेम ऑफ़ थ्रोन्स को सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बताया जाता है जिसका बड़े से बड़े नेता से लेकर आम इंसान भी फैन है। अब गेम ऑफ़ थ्रोन, प्रीक्वेल हाउस ऑफ़ ड्रैगन के साथ रिलीज़ होने वाला है। इस सीरीज में कुल 10 एपिसोड देखने को मिलने वाले हैं।

क्या है ट्रेलर में 

कहानी सिंघासन को लेकर होने वाली लड़ाई पर आधारित है कैसे सिंघासन को कब्जाने की कोशिश होती है और फिर इन सबके बीच होने वाला है गृह युद्ध। गृह युद्ध की जड़ सिंघासन है, क्योंकि सिंघासन पर बैठने का हक़ दो लोगों को दिया जाता है एक हैं रेनेरा (Rhaenyra) और दूसरे डेमॉन (Daemon) हैं। राजा किंग विसेरस (King Viserys) जो अपनी पहली पत्नी की बेटी रेनेरा को सिंघासन पर बैठाना चाहता है और वहीं उनकी दूसरी पत्नी चाहती हैं कि उसका बेटा कुर्सी पर बैठे। इसी बीच राजा की मृत्यु हो जाती है और फिर शुरू होता है गृह युद्ध। रेनारा सिंघासन को छिन्न भिन्न होने से बचाना भी चाहती हैं लेकिन युद्ध को रोकना भी चाहती हैं अब ये सिंघासन की लड़ाई युद्ध पर जाकर ही रूकती है। पूरी कहानी में खतरनाक ड्रैगन और युद्ध देखने को मिलते हैं।

कैसा है ट्रेलर

ट्रेलर देखकर ही फिल्म देखने का दिल कर जायेगा। क्योंकि जिन्होंने गेम्स ऑफ़ थ्रोन्स देखी है उनके लिए यह फिल्म उपहार की तरह है जिसे गेम्स ऑफ़ थ्रोन्स के फैन्स देखने के लिए लालायित हो रहे हैं। इसके अलावा जिस तरह से ट्रेलर को दिखाया गया है लगातार लोगों के बीच यह चर्चा का विषय है। गेम ऑफ़ थ्रोन की तर्ज पर सिंघासन और ड्रैगन हैं। उसी तरह का महल और सैनिक हैं और फिर युद्ध है। ये सारा कुछ विज़ुअल्स में इतना बेहतरीन लगता है कि आप उस दुनिया के हो जाते हैं। पूरा ड्रामा आपको अपनी और खींच लेता है आप सिर्फ इसी सोच में होते हो कि अब आगे क्या। कुछ भी कहिए, गेम ऑफ़ थ्रोन की सीरीज में दर्शक को अपनी और खींचने की एक अलग ही शक्ति है कि इसे देखने के बाद दर्शक सिर्फ इसके ही हो जाते हैं। सीरीज को 20 अगस्त को एचबीओ मैक्स (HBO MAX) पर रिलीज़ किया जायेगा और हो सकता है उसके रिलीज़ के एक दिन बाद डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर भी यह आपको देखने को मिल जाए।