सुशांत सुसाइड केस : कंगना के बाद अब रवीना टंडन नेपोटिज्म पर बोली, बॉलीवुड की सच्चाई को किया उजागर

बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को आत्महत्या कर ली। जिसकी वजह डिप्रेशन बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि वो पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे। कंगना रनौत समेत कई सितारों ने सुशांत की मौत को सुसाइड नहीं बताया बल्कि उनका कहना है कि वो नेपोटिज्म का शिकार हुए हैं।

Avatar Written by: June 16, 2020 12:38 pm

मुंबई। बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को आत्महत्या कर ली। जिसकी वजह डिप्रेशन बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि वो पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे। कंगना रनौत समेत कई सितारों ने सुशांत की मौत को सुसाइड नहीं बताया बल्कि उनका कहना है कि वो नेपोटिज्म का शिकार हुए हैं।

raveena tandon

कंगना के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भी नेपोटिज्म पर बोली हैं। उन्होंने बॉलीवुड की सच्चाई को उजागर किया है। उन्होंने ट्विटर पर बॉलीवुड की सच्चाई बतायी और नेपोटिज्म पर खुल कर अपनी बात रखी।

उन्होंने एक के बाद कई ट्वीट्स कर बॉलीवुड की सच्चाई बताई। पहले ट्वीट में उन्होंने कहा, ”इंडस्ट्री का मीन गर्ल गैंग, कैम्प, मजाक उड़ाया गया है, हीरोज, उनकी गर्लफ्रेंड्स, चमचे पत्रकारों और उनकी करियर बर्बाद करने वाली फेक मीडिया स्टोरीज ने फिल्मों से निकलवाया है। कभी-कभी करियर बर्बाद हो गए हैं। आपको बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, फाइट बैक करना पड़ता है, कुछ सर्वाइव करते हैं कुछ नहीं।”

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”जब आप सच बोलते हैं तो आपको झूठा, पागल, सायकॉटिक साबित करने के लिए प्रचारित कर दिया जाता है। चमचे पत्रकार पेज भर-भरकर लिखते हैं और आपकी सारी मेहनत को बर्बाद कर देते है। इस इंडस्ट्री से जुड़कर मैं आभारी हूं, लेकिन यह इंडस्ट्री की सच्चाई है।”

तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”ऐसा किसी ऐसे के साथ भी हो सकता है जो इंडस्ट्री में पैदा हुआ हो, ‘इनसाइडर’ जैसा कि मैं सुन सकती हूं कुछ एंकर्स इनसाइडर/आउटसाइडर चिल्ला रहे हैं। लेकिन आप लड़ते हैं, जितना उन्होंने मुझे दबाने की कोशिश की, उतनी तेजी से मैंने फाइट बैक किया। गंदी राजनीति हर जगह होती है।”

चौथे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”मैं अपनी इंडस्ट्री से प्यार करती हूं, लेकिन यह भी सच है कि यहां बहुत प्रेशर होता है। यहां अच्छे लोग भी हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो गंदी पॉलिटिक्स करते हैं। दुनिया ऐसी ही है। उठना है और बार-बार चलना है और साथ में सिर भी ऊंचा रखना है। ”