
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 20 टीमें गठित की हैं। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा सामने आने के बावजूद पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। फुटेज में आरोपी को सैफ के घर से लकड़ी की छड़ी और लंबे हेक्सा ब्लेड के साथ भागते हुए देखा गया। यह घटना 16 जनवरी की रात की है, जब सैफ के घर में घुसकर चोर ने उन पर हमला किया।
कैसे हुआ हमला?
जानकारी के मुताबिक, हमलावर ने सैफ के बेटे जेह के कमरे में घुसकर नैनी से 1 करोड़ रुपये की मांग की। जब नैनी और हमलावर के बीच बहस हुई, तो सैफ बीच-बचाव करने पहुंचे। इसी दौरान चोर ने सैफ पर धारदार हथियार से 6 वार किए। सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। डॉक्टर्स ने सैफ की रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला। फिलहाल, सैफ खतरे से बाहर हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।
#BREAKING
Attack on #SaifAliKhanactor saif ali khan
Everyone is fine and their condition is stable…-Police have formed 20 teams to trace and arrest the intruder.#Mumbai #MumbaiPolice #SaifAliKhan #SaifAliKhanAttacked #SaifAliKhanNews #SAIFALIKHANATTACK… pic.twitter.com/um5VHXwOvH
— MANSA R. UNIYAL (@journlist_Mansa) January 17, 2025
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, जिसमें आरोपी को भूरे रंग की कॉलर वाली टी-शर्ट और लाल गमछा पहने देखा गया। हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपने मुखबिर नेटवर्क और टेक्निकल सपोर्ट का सहारा लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं।
करीना कपूर का बयान
सैफ पर हमले के बाद करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए मीडिया और फैंस से प्राइवेसी की मांग की। उन्होंने कहा, “हमारे परिवार के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण समय है। हम चीजों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। मैं मीडिया से अनुरोध करती हूं कि अफवाहों को न फैलाएं और हमें स्पेस दें।”
इस घटना के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लोग और फैंस सैफ और उनके परिवार के साथ खड़े हैं। सैफ की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, इस हाई-प्रोफाइल केस को सुलझाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। सैफ के घर में मौजूद स्टाफ और गार्ड्स के बयान दर्ज किए गए हैं। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद है।