newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bimbisara Ott Release Date: तेलुगु फिल्म बिम्बिसार सिनेमाघर में हिट होने के बाद अब इस दिन इस OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़

Bimbisara Ott Release Date: तेलुगु फिल्म बिम्बिसार सिनेमाघर में हिट होने के बाद अब इस दिन इस OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़ फिल्म के हिट होने के बाद अब लोग फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट की बात कर रहे हैं। यहां हम उसी सिलसिले में बात करेंगे।

नई दिल्ली। तेलुगु फैंटेसी फिल्म (Telugu Fantasy Film) को थिएटर में रिलीज़ किया गया। जिसने बॉक्स ऑफिस पर एक बेहतरीन प्रदर्शन करके सभी को हैरान कर दिया है। तेलुगु और तमिल की ज्यादातर फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और अब रिलीज़ हुई बिम्बिसार (Bimbisara) को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है। छोटे बजट की इस फिल्म ने वीकेंड और वीकडेज़ दोनों में ठीक ठाक बिजनेस किया है। जिसे लोगों ने पसंद किया है। इस फिल्म में तेलुगु सिनेमा के स्टार नन्दमूरी कल्याण राम (Nandamuri Kalyan Ram) काम किया है। उनकी कलाकारी और मल्लिदी वशिष्ठ (Malliddi Vassishta) के डायरेक्शन ने फिल्म को एक अच्छी ब्लॉकबस्टर (Blockbuster) और हिट (Hit) बनाया है। 2020 से इस फिल्म की शूटिंग को शुरू किया गया था बीच में फिल्म कोविड के कारण रुकी और अब जब फिल्म रिलीज़ हुई तो फिल्म ने काफी हलचल मचाई। फिल्म के हिट होने के बाद अब लोग फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट की बात कर रहे हैं। यहां हम उसी सिलसिले में बात करेंगे।

बिम्बिसार तेलुगु फिल्म ने जब बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया तब से लोग इस फिल्म के ओटीटी रिलीज़ की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें इस फिल्म को 5 अगस्त को रिलीज़ किया गया था। फिल्म को क्रिटिक की तरफ से काफी अच्छा रेस्पोंस मिला था। कल्याण राम (Kalyan Ram) की कलाकारी को भी क्रिटिक ने अब तक की सबसे बेस्ट एक्टिंग कहा था। एक्टिंग के साथ फिल्म के अन्य डिपार्टमेंट जैसे विसुअल इफ़ेक्ट (Visual Effect), फिल्म स्कोर (Film Score) और श्रीनिवास रेड्डी (Srinivas Reddy) के रोल की भी लोगों ने खूब तारीफ की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी हिट दी थी। इसलिए अब इसे ओटीटी पर रिलीज़ करने की मांग तेज़ है।

आपको बता दें इस फिल्म के ओटीटी एग्रीमेंट ज़ी5 (Zee5) के साथ हैं। ज़ी 5 (ZEE5) पर ये फिल्म सितंबर के लास्ट वीक तक रिलीज़ होनी चाहिए थी। लेकिन क्योंकि सिनेमाघर में फिल्म रिलीज़ होने के बाद कम से कम 5 सप्ताह का समय लगता है जिसके बाद ही फिल्म को ओटीटी (OTT) पर नई रिलीज़ डेट मिलती है। क्योंकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। इस फिल्म ने रिलीज़ के चौथे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शक बटोरे हैं ऐसे में इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ करने में कुछ समय और लग सकता है। हां इसकी ज्यादा संभावना है कि इस फिल्म को जब भी रिलीज़ किया जाएगा तब ज़ी5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा। फ़िलहाल इस फिल्म को अक्टूबर की शुरुआत और मध्य के सप्ताह में ZEE5 पर रिलीज़ करने की संभावना है। 

इस फिल्म को 40 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे में ही काफी अच्छा बिजनेस किया था। जबकि इस फिल्म की टक्कर, दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) की सीतारामम (Sitaraamam) से थी। लेकिन फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ही अच्छा बिजनेस किया था। फिल्म ने अब तक लगभग 75 करोड़ रूपये से ऊपर का ग्रॉस कारोबार किया है वहीं फिल्म ने अब तक 64 करोड़ रूपये नेट का कारोबार किया है।