बॉलीवुड के ‘सिंघम’ ने रियल लाइफ के ‘दबंग’ सोनू सूद की तारीफ में कही ये बात

हाल ही में सोनू ने एक ट्वीट में लिखा- ‘मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों। अगर आप मुंबई में है और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें 18001213711 और बताएं आप कितने लोग हैं, कहाँ हैं अभी, और कहां जाना चाहते हैं। मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे।’

Avatar Written by: May 26, 2020 2:29 pm
Ajay Devgan And Sonu Sood

नई दिल्ली। लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की मदद कर उन्हें उनके घर तक पहुंचाने के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद इन दिनों काफी चर्चा में हैं। उनके इस कार्य के लिए हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। खेल जगत से लेकर खुद बॉलीवुड के उनके साथी कलाकार सोनू की तारीफ कर रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड के सिंघम कहे जाने वाले अजय देवगन ने रियल लाइफ के दबंग सोनू सूद की दिल खोलकर तारीफ की है।

Ajay Devgan And Sonu Sood

आपको बता दें कि अजय देवगन ने एक ट्वीट के जरिए सोनू सूद की तारीफ करते हुए लिखा है कि, “प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने का काम अनुकरणीय है। आपको खूब ताकत मिले, सोनू।” अजय देवगन की इस ट्वीट पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स भी सोनू की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

आपको बता दें कि सोनू सूद लॉकडाउन में देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचा रहे हैं। सोनू इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। सोशल मीडिया पर मदद मांगने वाले जरूरतमंद को मदद के साथ घर भेजने का भी आश्वासन दे रहे हैं।

हाल ही में सोनू ने एक ट्वीट में लिखा- ‘मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों। अगर आप मुंबई में है और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें 18001213711 और बताएं आप कितने लोग हैं, कहाँ हैं अभी, और कहां जाना चाहते हैं। मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे।’

Sonu Sood With bus

बता दें कि लोगों को घर पहुंचाने के लिए सोनू सूद अपनी दोस्त नीति गोयल के साथ मिलकर ‘घर भेजो’ मुहिम चला रहे हैं। सोनू ने अभी तक 12,000 से भी अधिक प्रवासियों को बसों व अन्य साधनों से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया है..और ये काम अभी जारी भी है। इसके अलावा जरूरतमंदों को खाना खिलाने के लिए अपने पिता शक्ति सूद के नाम पर सोनू ने ‘शक्ति आनंदनम’ स्कीम चलाई। जिसमें मुंबई के 45 हज़ार लोगों को खाना खिलाने बात कही।

Migrants worker

कुछ दिन पहले सोनू सूद ने कहा था कि, “सड़कों पर पैदल चलकर अपने घर जाते मज़दूरों को देखकर मुझे बहुत कष्ट होता है। मैं तब तक उन्हें घर पहुंचाने में मदद करता रहूंगा जब तक आख़िरी मज़दूर अपने परिवार से न मिल जाए।”