newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

“100 दिन फिल्म लगाकर दिखाओं…”, निरहुआ को आगे रख अक्षरा सिंह ने दी पवन सिंह को चुनौती!

Akshara Singh on pawan singh and khesari lal yadav film: अक्षरा सिंह को हाल में ही हिंदी रश चैनल के पॉडकास्ट पर देखा गया है, जहां उनसे सवाल किया गया कि पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को भोजपुरी का टॉप स्टार्स कहा जाता है लेकिन सवाल पूरा होने से पहले ही अक्षरा कूद पड़ती हैं और कहती है कि आप गलत कह रहे हैं

नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड और टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस खुद के गाने रिलीज भी करती हैं और फिल्मों में भी लगातार काम करती हैं…। अक्षरा अपने गानों को लेकर हमेशा छाई रहती हैं लेकिन अब उन्होंने ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को बुरा लग सकता है। एक्ट्रेस ने हाल ही में भोजपुरी सिनेमा, वहां के एक्टर्स और फिल्म के बारे में खुलकर बात की है तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

पैसों से खरीदते हैं पीआर-अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह को हाल में ही हिंदी रश चैनल के पॉडकास्ट पर देखा गया है, जहां उनसे सवाल किया गया कि पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को भोजपुरी का टॉप स्टार्स कहा जाता है लेकिन सवाल पूरा होने से पहले ही अक्षरा कूद पड़ती हैं और कहती है कि आप गलत कह रहे हैं, निरहुआ भी तो हैं। उन्होंने भोजुपरी का जुबली स्टार कहा जाता है और वो हाईएस्ट पेड एक्टर भी है..आप उनका नाम भी लीजिए। उनकी फिल्में सिनेमाघरों में चलती हैं और उन्होंने ये सब खुद अपनी मेहनत से कमाया है…अगर हिम्मत है तो 100 दिन फिल्म सिनेमाघरों में चला कर दिखाएं..बिना पीआर को पैसे दिए और चंद लोगों को भाई बना कर नहीं..। फिल्म चलाकर दिखाओं निरहुआ के जैसा..।

निरहुआ हैं सुपरस्टार

आगे एक्ट्रेस कहती है कि यहां में किसी को ओफेंड नहीं कर रही हूं..और न ही किसी गलत कह रही हूं..। मैं कहना है कि जब आप दो लोगों का नाम ले रहे तो उस जगह पर भी पहुंचे..निरहुआ सुपरस्टार हैं।अक्षरा के हालिया बयान से साफ है कि वो पवन सिंह या खेसारी को सुपरस्टार नहीं मानती हैं। पवन सिंह और अक्षरा का रिश्ता तो जगजाहिर है। दोनों प्यार में भी पड़े और ब्रेकअप बहुत बुरे नोट पर किया।