newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अक्षरा सिंह ने फैंस को दी बड़ी गुड न्यूज़, बताया रिलीज हो रही ऐसा पति मुझे दे भगवान फिल्म

Akshara Singh film aisa pati mujhe de bhagwan: अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम पर लाइव किया है और बताया है कि उनकी फिल्म ऐसा पति मुझे दे भगवान आज रिलीज हो रही है। एक्ट्रेस ने लिखा-वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर मे देखिये भोजपुरी फिल्म ” ऐसा पति मुझे दे भगवान ”

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार अक्षरा सिंह के चाहने वालों की कमी नहीं है। एक्ट्रेस अपने गानों और फिल्मों से फैंस का दिल जीतती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने लाइव आकर फैंस के साथ बात की है और बड़ी गुडन्यूज भी शेयर की है। एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर किया है कि उनकी मच ऑवेटेड फिल्म ऐसा पति मुझे दे भगवान रिलीज हो रही है। अब फिल्म कब रिलीज हो रही है और आप इसे कहां देख पाएंगे..ये हम आपको बताते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by B4U Bhojpuri (@b4ubhojpuri)


टीवी पर हो रही रिलीज

अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम पर लाइव किया है और बताया है कि उनकी फिल्म ऐसा पति मुझे दे भगवान आज रिलीज हो रही है। एक्ट्रेस ने लिखा-वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर मे देखिये भोजपुरी फिल्म ” ऐसा पति मुझे दे भगवान ” 24 अगस्त , शनिवार ,शाम 6.30 बजे और 25 अगस्त ,रविवार , सुबह 9.30 बजे सिर्फ B4U भोजपुरी चैनल पर। इसके अलावा एक्ट्रेस ने फैंस के सवालों के जवाब भी दिए हैं। वीडियो में अक्षरा सिंह ब्लैक स्किनी टॉप में दिख रही हैं और बहुत ही प्यारी लग रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by B4U Bhojpuri (@b4ubhojpuri)


क्या है फिल्म की कहानी

अक्षरा सिंह की फिल्म ऐसा पति मुझे दे भगवान बहुत मजेदार है,जहां अक्षरा को अपना मनचाहा पति मिलता है लेकिन उनकी सास बेटे और बहू की हरकत से परेशान रहती हैं। फिल्म में अक्षरा की शादी अंशुमान से होती है,जो शादी के बाद एक्ट्रेस को पलकों पर बिठाकर रखते हैं। वो अक्षरा से कोई काम नहीं करवाते हैं न किसी को करवाने देते हैं। उनके हिस्से का सारा काम भी अंशुमान खुद करते हैं। इसी चीज को लेकर घर में रोज क्लेश होता है लेकिन अचानक एक दुर्घटना में अंशुमान पैरालाइज हो जाते हैं। इस हादसे का जिम्मेदार अंशुमान के घर वाले अक्षरा को मानते हैं।